Search
Close this search box.

देवरी नगर के खंडेराव वार्ड में सरकारी रास्ते के अतिक्रमण की कमिश्नर कलेक्टर एस डी एम के आदेश के बाद भी नहीं हुई पैमाइश

देवरी नगर के खंडेराव वार्ड में सरकारी रास्ते के अतिक्रमण की कमिश्नर कलेक्टर एस डी एम के आदेश के बाद भी नहीं हुई पैमाइश

सरकारी रास्ते पर दो दबंग अवैध कब्जा
कब्जा हटाने में नाकाम प्रशासन

देवरी कला/ देवरी के नगर पालिका अंतर्गत खंडेराव वार्ड में मेन सड़क से लेकर मोहित रजक से होते हुये सतीश सेन के घर तक जो
१०० बर्ष से ज्यादा पहले का सरकारी रास्ता है जिस पर वार्ड के दो दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर रास्ता बंद कर दिया गया है जिससे मोहल्ला वासी परेशान है जिस समस्या को लेकर मोहल्ला एवं वार्ड के सभी लोगों ने पूर्व में वार्ड पार्षद के साथ सागर कमिश्नर एवं कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की थी की सरकारी रास्ता पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसकी पैमाइश एवं सीमांकन कराकर दबंगों से अवैध कब्जा हटवाया जाए इसके बाद सागर कमिश्नर कलेक्टर द्वारा एसडीएम को पत्र भेजकर पैमाइश करने एवं अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए थे मगर गरीब एक माह से आज दिनांक तक ना पैमाइश की गई ना ही अवैध कब्जा हटाया गया जिससे नाराज मोहल्ला वासी एवं वार्ड वासीयों ने वार्ड पार्षद के साथ दिन शुक्रवार को देवरी एसडीएम कार्यालय में सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर एसडीएम को पुनः ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग की गई की एक माह होने के बाद भी के बाद भी कमिश्नर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के बाद भी सरकारी रास्ते का ना ही अतिक्रमण हटाया गया ना ही उस रास्ते की पैमाइश कि जा रही है ऐसा प्रतीत हो रहा है पूरे मामले को राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते दबाने की कोशिश की जा रही है साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उस रास्ते में जिन दबंगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वह अधिकारियों को भी सेट करने के चक्कर में लगे हुए हैं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी से समस्त मोहल्ला वासियों ने मांग की है कि शीघ्र से शीघ्र पैमाइश एवं सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करें जिससे वहां पर निवास रत लोगों को निकलने के लिए सुगम रास्ता उपलब्ध हो सके इस दौरान ज्ञापन कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि दामोदर लोधी दयाराम सेन मोहित रजक अरविंद रजक नंन्नेलाल रजक संजय दीक्षित वीरेंद्र सेन पप्पू यादव गोविंद यादव सतीष सेन रजनी यादव आदि मोहल्ला वासी उपस्थित रहे

इनका कहना है कि
खंडेराव वार्ड के लोगों ने आज अतिक्रमण हटाने एवं पैमाइश एवं सीमांकन कराने ज्ञापन दिया है पहले पहले भी ज्ञापन दिया गया था जिसमें तहसीलदार के साथ बैठकर जांच दल गठित कर शासकीय रास्ते पर जहा अतिक्रमण होगा तो उस को हटाया जायेगा

मुनव्वर खान एसडीएम देवरी

वार्ड वासियों के साथ सरकारी रास्ते पर उमाशंकर यादव एवं प्रदीप जोशी द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है जिसमें आश्वासन मिला है जांच दल गठित कर अतिक्रमण हटाया जाएगा यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सागर कलेक्टर के यहां भी हम सभी वार्ड वासी को लेकर जाएंगे

दामोदर लोधी पार्षद प्रतिनिधि खंडेराव वार्ड देवरी

Leave a Comment

Read More