
देवरी नगर के प्रतिष्ठत डां राहुल बारोलिया एवं -कंपाउंडर पर आज सामाजिक तत्व द्वारा प्राण घातक एवं मारपीट को लेकर देवरी नगर के विभिन्न संगठनों ने किया भारी विरोध, प्रदर्शन
पूरा देवरी नगर सड़क पर आया देवरी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ गुंजा पूरा देवरी नगर
देवरी नगर के विभिन्न संगठनों ने देवरी एसडीओपी को सोपे ज्ञापन
आस एक उम्मीद सामाजिक संगठन सहित अन्य संगठनों ने एसडीओपी कार्यालय के बाहर देवरी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे के साथ पुलिस पर स्मेक पाउडर जुआ सट्टा एवं अवैध शराब बेचने वालों को मिल रहा खुलेआम संरक्षण
देवरी कला/ शुक्रवार को देवरी के प्रतिष्ठान डॉ राहुल बरोलिया और उनके स्टाफ पर क्लीनिक के अंदर असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए हमले से पूरे नगर में आक्रोश व्यक्त है जिसको लेकर देवरी नगर के आस उम्मीद सामाजिक संस्था ब्राह्मण समाज डॉक्टर एसोसिएशन मेडिकल एसोसियेशन पालक संघ और नागरिकों द्वारा देवरी नगर के झुनकू पुल से नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारो के साथ स्वामी विवेकानंद चौराहा पर पहुंची जहां पर सामाजिक संगठनों द्वारा नगर में चल रहे जुआ सट्टा स्मैक पाउडर अवैध शराब बेचने वालों पर नहीं हो रही है कोई कार्रवाई खुलेआम मिल रहा है संरक्षण को लेकर पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये और नगर में चल रहे असामाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर देवरी एसडीओपी को सागर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में सामाजिक संगठनों द्वारा मांग की गई है कि नगर में लगातार सामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं आम आदमी अपने घर में सुरक्षित नहीं है उक्त घटना में शामिल सभी असामाजिक तत्वों अवैध व्यापार में संलिप्त हैं उक्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर नगर में जुलूस निकाला जाये एवं नगर में चल रही अवैध व्यापारों पर प्रशासन ध्यान दें अन्यथा की स्थिति में पूरा देवरी नगर फिर सड़कों पर होगा