Search
Close this search box.

सड़क निर्माण से आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे– विधायक प्रदीप लारिया

सड़क निर्माण से आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के नए अवसर सृजित होंगे– विधायक लारिया

सागर/21.06.2025

विकास और जनकल्याण भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार का ध्येय है। सड़कों का विकास एवं विस्तार केवल भाजपा सरकार ने किया। मध्यप्रदेश सरकार निरंतर ऐसे कार्यों को आगे बढ़ा रही है जो प्रदेश की प्रगति और जनहित को सर्वोपरि रखते हैं। यह बात नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा अंतर्गत ग्राम खेजराबाग में 524.63 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं। यह सड़क फोरलेन से खैजराबाग तक 3.5 कि.मी. निर्मित होगी। यह सड़क स्थानीय बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ कर ग्रामीणों के लिए आवागमन, शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार के नए अवसर सृजित करेगी। ग्रामीणजन सड़क संपर्क से समृद्ध होगें और यह निर्माण कार्य उनके सहज जीवन में बदलाव लाएगा। इससे आवागमन सुगम होगा।

विधायक लारिया ने उक्त सड़क मार्ग का विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। ग्राम पहुंचने पर ग्रामवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक लारिया का स्वागत कर सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता जनप्रतिनिधिगण, सरपंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More