Search
Close this search box.

सागर नगर मंडल भाजपा द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

प्रेस विज्ञप्ति
सागर नगर मंडल भाजपा द्वारा अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
शरीरमाद्यंखलुधर्मसाधनम्
यानी शरीर ही धर्म का पहला साधन है। आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर श्री महलवार देवी मंदिर प्रांगण काकागंज में सागर नगर मंडल के पदाधिकारियों ने आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस परकार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष श्री विक्रम सोनी योगाचार्य श्री देवेंद्र चौरसिया जी एवं श्री अजय चौरसिया भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री आसाराम चौरसिया जी वार्ड पार्षद श्री भारत अहिरवार जी श्री नीरज (गोलू) कोरी जी श्री अमन चौरसिया युवा मोर्चा जिले के महामंत्री श्री नितिन सोनी जिले के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महामंत्री श्री राहुल रामदेव जी नगर मंडल सागर के महामंत्री श्री गोपीचंद पंथी एवं श्री अंशुल हर्षे मंडल के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी श्री जुगल प्रजापति श्री धर्मेंद्र रजक श्री अमरदीप वाल्मीकि श्रीमती संध्या ईटोरिया मंडल की मंत्री श्रीमती मंजू चौरसिया श्रीमती दीपा रैकवार श्री गौरव नामदेव श्री शिवा यादव कोषाध्यक्ष श्री संकल्प जैन मीडिया प्रभारी इंजी .श्री आकाश कोरी सोशल मीडिया प्रभारी श्री चंचल विश्वकर्मा आई टी सेल प्रभारी सु. श्री जयश्री रैकवार कार्यालय मंत्री श्री राजेश अग्रवाल सह कार्यालय मंत्री श्री चेतन ताम्रकारश्री पवन चौरसिया श्री रवि सेन आदि भाजपा कार्यकर्ताओ ने सामूहिक योग किया गया एवं साथ में बड़ी संख्या में मातृशक्ति की उपस्थिति रही।

यह आयोजन न केवल योग के महत्व को दर्शाता है, बल्कि सामूहिक प्रयासों से स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने के लिए भी प्रेरित करता है। सागर नगर मंडल के पदाधिकारियों की पहल सराहनीय है और इससे निश्चित रूप से समुदाय में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बढ़ावा मिलेगा।

Leave a Comment

Read More