Search
Close this search box.

थाना प्रभारी बंडा की संवेदनशीलता और सतत प्रयासों से मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सकुशल परिजनों तक पहुंचाने में बंडा पुलिस को मिली सफलता

थाना बंडा, जिला सागर (म.प्र.)

थाना प्रभारी बंडा की संवेदनशीलता और सतत प्रयासों से मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को सकुशल परिजनों तक पहुंचाने में बंडा पुलिस को मिली सफलता

क्षेत्र वासियों एवं महिला के परिजनों द्वारा सागर पुलिस की, की गई भूरि भूरि प्रशंसा

थाना बंडा क्षेत्र अंतर्गत विगत कई दिनों से एक अज्ञात महिला घूम-घूम कर जीवन यापन कर रही थी, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रही थी तथा अपना नाम, पता या अन्य कोई जानकारी देने में असमर्थ थी। महिला की पहचान न हो पाने के कारण उसकी मदद कर पाना अत्यंत कठिन हो रहा था। ये सूचना डायल 100 के माध्यम से मिलने पर महिला को थाने लाया गया तत्काल में वन स्टॉप सेंटर सागर में सुरक्षित रूप से रहने की व्यवस्था करवा कर
थाना प्रभारी श्रीमती अंजलि उदेनिया द्वारा मानवीय संवेदनाओं के साथ इस महिला की पहचान सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए गए। विभिन्न माध्यमों से जानकारी एकत्रित कर, अन्य जिलों व राज्यों से समन्वय स्थापित किया गया। इन अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप यह जानकारी प्राप्त हुई कि छत्तीसगढ़ राज्य के
थाना उदयपुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ की रहने वाली है
तत्काल छत्तीसगढ़ पुलिस से संपर्क कर महिला के परिजनों का पता लगाया गया और परिजनों को सागर जिले के बंडा बुलाया गया। आज दिनांक को महिला को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर छत्तीसगढ़ रवाना किया गया।
थाना बंडा की इस मानवीय पहल की क्षेत्र में व्यापक सराहना की जा रही है। थाना प्रभारी श्रीमती अंजलि द्वारा दिखाए गए संवेदनशील एवं कर्तव्यपरायण दृष्टिकोण ने पुलिस विभाग के प्रति आमजन का विश्वास और भी मजबूत किया है। क्षेत्र वासियों एवं महिला के परिजनों द्वारा सागर पुलिस विशेष रूप से थाना प्रभारी बंडा की भूरि भूरि प्रशंसा की गई है
उक्त महिला के परिजनों दूसरे राज्य में पता लगाकर परिजनों को सागर बुलाकर उनको सकुशल सुपुर्द करने में
Sho अंजली उदेनिया ,
अरुण श्रीवास्तव
प्र.आर.55 प्रदीप
प्र.आर रमेश
आर 1081 कमल
महिला आर.424 रोशनी
महिला आर. 924 चाहत
महिला आर. कृष्णा 828
महिला आर 1714 रुचि का विशेष योगदान रहा

Leave a Comment

Read More