Search
Close this search box.

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में दिनदहाड़े हत्या… ड्यूटी पर तैनात नर्स का चाकू से गला रेत कर हत्या , आरोपी फरार… अस्पताल में मचा हड़कंप

मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर मध्यप्रदेश

नरसिंहपुर जिला अस्पताल में दिनदहाड़े हत्या… ड्यूटी पर तैनात नर्स का चाकू से गला रेत कर हत्या , आरोपी फरार… अस्पताल में मचा हड़कंप

एंकर
नरसिंहपुर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक स्टाफ नर्स की चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई… और आरोपी मौके से फरार हो गया।
यह दिल दहला देने वाली घटना नरसिंहपुर जिला अस्पताल में उस वक्त हुई जब स्टाफ नर्स अपनी ड्यूटी पर थी। अचानक एक व्यक्ति अस्पताल में घुसा और धारदार हथियार से नर्स का गला रेत दिया। वारदात के बाद पूरे अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गई और दहशत का माहौल बन गया। खून से लथपथ हालत में अस्पताल में पड़ी नर्स की लाश को देखकर वहां मौजूद मरीज और स्टाफ सदमे में आ गए।
यह वारदात जिला मुख्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम के बेहद करीब हुई है… जिससे एक बार फिर नरसिंहपुर की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। फिलहाल आरोपी फरार है और पूरे जिले में उसकी तलाश जारी है।
जिला अस्पताल जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर हुई इस जघन्य हत्या ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है… देखना होगा कि पुलिस कब तक इस आरोपी को पकड़ पाती है।
वाइट एसडीओपी मनोज गुप्ता

Leave a Comment

Read More