
थाना मोतीनगर, जिला सागर (म.प्र.)
फुल्की बनाने की मशीन चोरी करने वाला आरोपी मशीन सहित गिरफ्तार — मोतीनगर पुलिस को मिली सफलता
दिनांक 25.06.2025 को फरियादिया श्रीमती अनीता पति कोमल पटैल उम्र 36 वर्ष निवासी राजीवनगर वार्ड, सागर ने थाना मोतीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.06.2025 की रात लगभग 12:00 बजे तक वह और उनका परिवार फुल्की बना रहे थे। इसके उपरांत मकान में ताला लगाकर सभी लोग पास ही स्थित बित्थरिया जी के मकान में चले गए।
दिनांक 26.06.2025 की सुबह लगभग 6:00 बजे जब फरियादिया अपने बेटे संदीप पटैल के साथ पुनः मकान पहुंची, तो देखा कि दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर चेक करने पर पाया कि फुल्की बनाने की मशीन (कीमती लगभग ₹30,000), गैस सिलेंडर व गैस चूल्हा (₹5,000), लकड़ी काटने की मशीन (₹6,000) तथा सीलिंग पंखा (₹1,000) कुल मिलाकर लगभग ₹42,000 मूल्य का सामान चोरी हो चुका था।
उक्त रिपोर्ट पर थाना मोतीनगर में अपराध क्रमांक दर्ज कर धारा 331(4), 305A भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
संगठित कार्यप्रणाली से आरोपी गिरफ्तार:
विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। विश्वसनीय सूचना तंत्र एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर सघन तलाश-पतारसी की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमन कोरी पिता लोकमन कोरी उम्र 21 वर्ष निवासी संतकबीर वार्ड, सागर को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी के कब्जे से चोरी गई फुल्की बनाने की मशीन एवं गैस सिलेंडर (कुल कीमत लगभग ₹35,000) बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण:
- निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
- सउनि बेलेस्टर पन्ना
- प्रआर नदीम शेख
- आरक्षक योग प्रकाश
- आरक्षक प्रेम कुमार