
विधायक लारिया ने स्वामी महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर लोक शांति और प्रगति की कामना की
सागर/27.06.2025
हिंदू धर्म में जगन्नाथ रथ यात्रा का खास धार्मिक महत्व है। हर साल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि के दिन ओडिशा के पुरी में यह भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है. इस साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून दिन शुक्रवार से आरंभ हो रही है। देशभर में श्रद्धाभाव से इस धार्मिक आयोजन को किया जाता है।
इसी अनुक्रम में इस्कॉन संस्था, सागर द्वारा प्रथम बार मकरोनिया में स्वामी महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी जी की धार्मिक रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
मकरोनिया के वार्ड क्र.-3, रामलला मंदिर,दीनदयाल नगर से प्रारंभ हुई इस रथ यात्रा पर नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने पुष्प वर्षा कर भगवान श्री जगन्नाथ जी के श्रीचरणों में नमन कर रथ खींचा और लोक शांति एवं प्रगति की मंगल कामनाएं की।
इस रथ यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। रथ यात्रा राम मंदिर, दीनदयाल नगर से प्रारंभ होकर होटल पैराडाइज, मकरोनिया चौराहा, बजरिया, सिविल लाइन होते हुऐ कालीचरण चौराहा, लाल स्कूल गोपालगंज होते हुए रविंद्र भवन पर समाप्त होगी।
इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा रथों पर सवार होकर नगर के भ्रमण पर निकले. इस पावन मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुऐ और रथ को खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया. मान्यता है कि इस यात्रा में शामिल होने और रथ को खींचने से जीवन के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं.