
कन्याओं का शिक्षण पुण्य कार्य, क्षत्रिय महासभा साधुवाद की पात्र-श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार
महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का समारोह पूर्वक लोकार्पण, 36 छात्राओं की आवासीय व्यवस्था होगी
सागर। कन्याओं का शिक्षण कार्य भौतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक रूप से स्तुत्य कार्य है। यह कार्य वही कर सकता है जो आध्यात्मिक शक्ति से संपन्न हो। एक कन्या का शिक्षण कठिन कार्य होता है। बामोरा में महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में छात्रावास के माध्यम से 36 कन्याओं का शिक्षण होगा इसके लिए भूपेंद्र सिंह जी का परिवार और क्षत्रिय महासभा साधुवाद के पात्र हैं। यह उद्गार परम पूज्य श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने यहां महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए व्यक्त किए। 1.25 करोड़ की लागत से निर्मित इस सामुदायिक भवन का उपयोग कन्याओं के निःशुल्क छात्रावास के रूप में होगा जिसमें इस सत्र से 36 कन्याओं को उच्च अध्ययन के लिए पूरी सुविधाओं के साथ पूरी तरह निः शुल्क आवासीय व्यवस्था की गई है।
श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार ने कहा कि रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण के कण कण में में शंकर हैं। यहां 39 करोड़ पार्थिव शिवलिंग एक सप्ताह में बनाए गए। शास्त्र कहते हैं कि जहां भी 50 लाख से अधिक शिवलिंग बन जाएं वह स्थान त्रिवेणी और चार धाम में से एक धाम की तरह हो जाता है। उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष धाम परिसर में श्री हनुमान जी का भव्य मंदिर बन रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन फरवरी में होगा । इस आयोजन में सभी आएं। उन्होंने कहा कि बुरे लोगों से सावधान रहें। अच्छे लोगों के सत्संग में शांति, शक्ति व आध्यात्म की प्राप्ति होती है कुसंग भटकाता है। संतों के सत्संग से जुड़े रहें तो आप आध्यात्मिकता से जुड जाते हैं और तभी अच्छे बुरे की पहचान होती है। उन्होंने कहा कि हनुमान जी आप सभी को और शक्ति, सामर्थ्य के साथ सत्कर्मों की प्रेरणा देंगे।
पूर्व मंत्री, रहली विधायक गोपाल भार्गव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन में कन्या छात्रावास के रूप में आज बहुत ही लोकोपयोगी व श्रेष्ठ कार्य का शुभारंभ हुआ है। पूरे अंचल में बहुत बच्चे एक्सीलेंट और उत्कृष्ट होते हैं पर संसाधनों और अर्थाभाव में ऐसे अभावग्रस्त बच्चे उतने आगे नहीं बढ़ पाते जिसके वे अधिकारी होते हैं। पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा कि लड़के तो बाहर निकल कर कहीं भी निवास बना कर पढ़ लेते हैं लेकिन बेटियों के लिए अन्जाने परिवेश में जाना विचारणीय विषय होता है। ऐसे में बच्चियों के लिए छात्रावास का निर्माण स्तुत्य पुण्य कार्य है जिसके लिए भूपेन्द्र सिंह जी व उनके सभी सहयोगी बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं। यह प्रकल्प वंचित और अभाव ग्रस्त बच्चियों के काम आएगा और उपयोगी होगा, ईश्वर इस कार्य को सफल बनाए।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज परम पूज्य श्री रावतपुरा सरकार महाराज जी हमारे बीच हैं। जिस पर संत की कृपा हो वही भगवान के दर्शन कर सकता है। हम राजनेता भौगोलिक स्थितियां तो निर्मित कर लेते हैं लेकिन आत्मा में सृजन का निर्माण सिर्फ संत ही कर सकते हैं जो समाज को दुख से बचाने स्वयं कष्ट सहते हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन के विषय में बताते हुए कहा कि आधा एकड़ भूमि पर 1.25 करोड़ की लागत से बने इस भवन के प्रथम तल पर 18 कमरे, किचन, मेस, अनेक बाथरूम्स, गार्डन जैसी सभी व्यवस्थाएं हैं। इसमें पूरी तरह सुरक्षित वातावरण में कुल 36 छात्राएं आगामी 15 जुलाई से निवास करते हुए अपनी कॉलेज स्तर की पढ़ाई करेंगी। अगले वर्ष इसका दूसरा तल बनेगा तब छात्राओं की संख्या 76 हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के लिए यह निःशुल्क आवासीय व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि इन छात्राओं की भोजन व्यवस्था व छात्रावास के स्टॉफ का व्यय मैं अपनी तरफ से वहन करूंगा। 60 लाख का योगदान हमारे बामोरा परिवार ने मिलकर किया। 45 लाख का सहयोग शासन स्तर से हुआ व 25 लाख क्षत्रिय समाज के योगदान से एकत्रित हुआ है। उन्होंने कहा कि बेटियां शिक्षित होंगी तभी समाज शिक्षित होगा और आगे बढ़ेगा, किसी समाज की प्रगति का आकलन उस समाज में महिलाओं की प्रगति से किया जा सकता है। यह संदेश हमारे सभी विद्वानों और महापुरुषों का रहा है।
उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जीवन देश के स्वाभिमान, हिंदुत्व की रक्षा के लिए था। वह एक राजपुरुष का संकल्प था जिसने पूरी सुख सुविधाएं छोड़कर संघर्ष के लिए जंगलों में रहना और घास की रोटियां खाना स्वीकार किया। उनके घोड़े चेतक के शौर्य का उल्लेख प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आपरेशन सिंदूर के बाद अपने प्रेरक भाषण में किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान के प्रकल्प में 14 हजार यूनिट रक्तदान से हजारों प्राणों की रक्षा, बेटियों की शिक्षा में योगदान और मंदिरों का निर्माण करने के कार्यों में हम निमित्त बन सके यही हमारे जीवन की सफलता और संपूर्णता है। दमोह लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री राहुल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छे शिक्षण संस्थानों में अध्ययन के लिए ग्रामीण परिवेश की कई होनहार बेटियां सुरक्षित वातावरण के अभाव में शहरों में नहीं आ पातीं। ऐसे छात्रावास इन छात्राओं को प्रगति का वह अवसर प्रदान करेंगे जहां रह कर सुरक्षित वातावरण में वे पढ़ कर स्वयं समाज की दशा दिशा तय करने योग्य बन सकें। उन्होंने कहा कि समाज के सामुदायिक भवन का कन्या छात्रावास के रूप में उपयोग सबसे अच्छा विचार है। कार्यक्रम को देवरी विधायक बृज बिहारी पटैरिया, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी व जिला क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने भी संबोधित किया। महिला विंग अध्यक्ष प्रीति सिंह ने आभार प्रदर्शन किया। अभिषेक गौर व प्रीति सिंह ने संचालन किया।
कार्यक्रम के आरंभ में परम पूज्य रावतपुरा सरकार ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के साथ फीता काट कर महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। तदोपरांत रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पूज्य श्री रावतपुरा सरकार का अभिनंदन पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने किया। सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह, महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह व क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ संरक्षकों की ओर से किया गया।
कार्यक्रम में सांसद राहुल सिंह लोधी दमोह, विधायक बृजबिहारी पटैरिया देवरी, विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी बंडा, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी सागर, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रभु दयाल पटेल, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण श्रीमती रानी कुशवाहा, पूर्व विधायक श्रीमती पारूल साहू, पूर्व विधायक महेश राय, पूर्व विधायक नारायण प्रसाद कबीरपंथी, बामोरा सरपंच कु. वैष्णवी सिंह, पूर्व जनपद अध्यक्ष बीना श्रीमती पूनम सिंह, बुंदेल सिंह बुन्देला, सौदान सिंह राठौर रहली, डॉ. इन्द्राज सिंह, साहब सिंह सगौनी, शेर सिंह शिमरघान खुरई, एड. वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राजपूत, अनिल सिंह पडरई, राजकुमार सिंह सुमरेरी, राजेन्द्र सिंह दरी, शिवराज सिंह ठाकुर बड़े छापरी, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, नरेन्द्र सिंह पीपरा वाले, राजकुमार सिंह ढाना नरयावली, अजीत सिंह भैंसा, एड. जितेन्द्र सिंह ठाकुर गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी मासाब पाटई, चतुर्भुज सिंह राजपूत एड. सागर, राजकुमार सिंह धनोरा, प्रीतम सिंह राजपूत देवरी, इन्दर सिंह बीना, लोकेन्द्र सिंह राजपूत लुहारी, इन्द्राज सिंह खिरिया, एड. गोविन्द सिंह कर्रापुर श्रीमती प्रमिला सिंह, श्रीमती नेहा सोलंकी, श्रीमती अनुपमा सिंह, श्रीमती रानी राजा बुंदेला, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती पारुल चौहान, श्रीमती ज्योति चौहान, श्रीमती विनीता राजपूत, श्रीमती सीमा ठाकुर, श्रीमती ऋतु ठाकुर, श्रीमती बेबी ठाकुर, श्रीमती निरुपमा गौर, श्रीमती अंकिता गौर सहित क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ संरक्षक, सदस्यगण, क्षत्रिय नारीशक्ति व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मीडिया कार्यालय
दिनांकः-29/06/2025