
गढ़पहराधाम में निशान चढ़ाने, सुंदरकांड पाठ एवं प्रसादी वितरण आयोजन को लेकर विधायक लारिया ने की बैठक
(1 जुलाई, मंगलवार को होगा आयोजन)
सागर/28.06.2025
क्षेत्र की खुशहाली और प्रगति की कामना के लिए नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया प्रतिवर्ष आषाढ़ माह में प्रसिद्ध गढ़पहराधाम में अनेकांत वर्षों से निशान चढ़ाने, सुंदरकांड पाठ एवं प्रसादी वितरण का आयोजन करते आ रहे है।
इसी श्रंखला में शनिवार को विधायक लारिया ने विधायक कार्यालय में बैठक कर गढ़पहराधाम में आगामी 1 जुलाई, तृतीय मंगलवार को हनुमानजी महाराज जी को निशान चढ़ाने, सुंदरकांड पाठ एवं प्रसादी वितरण आयोजन को लेकर तैयारी बैठक की।
बैठक में आयोजन में टेंट एवं मंच व्यवस्था, हलुवा प्रसादी एवं पूजन सामग्री व्यवस्था, पेयजल एवं पुलिस व्यवस्था, मैदान एवं स्वच्छता व्यवस्था, सुंदरकांड पाठ व्यवस्था, अखाड़ा व्यवस्था एवं क्षेत्रवासियों को आयोजन में सम्मिलित होने सूचना की जबावदेही के लिए कार्य विभाजन किया।
इस बार 151 किलोग्राम हलुआ प्रसादी का भोग चढ़ाया जाऐगा। विधायक लारिया ने क्षेत्रवासियों से इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने की विनम्र अपील की है।