
चौकी टडा, थाना केसली पुलिस की बड़ी कार्यवाही— 20 पेटी देशी शराब सहित एक तस्कर गिरफ्तार, एक लाख की अवैध शराब और वाहन जब्त
पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केसली के मार्गदर्शन में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने हेतु निरंतर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 27.06.2025 को थाना केसली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चार युवक एक लाल रंग की कार में भारी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा ग्राम नन्ही देवरी के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका, गाड़ी का चालक और दो व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए। गाड़ी में एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसने अपना नाम सीताराम पिता नन्हेभाई गौड़ 35 साल निवासी ग्राम जमुनियां थाना सुल्तानगंज जिला रायसेन का होना बताया।
🔍 तलाशी के दौरान वाहन से कुल 20 पेटी (1000 पाव) देशी लाल मदिरा मसाला शराब (कुल अनुमानित कीमत ₹1,00,000/-) बरामद हुई। लाल रंग की एकार्पियो वाहन क्रमांक MP04KG2933 को भी मौके पर जप्त किया गया।
🛑 पूछताछ में आरोपी ने बताया, राजा राजपूत, रामनरेश चौबे और अनुराग तीनो निवासी जमुनिया के साथ अवैध शराब को गोरखी शराब दुकान से बेचने के इरादे से लाना स्वीकार किया। आरोपी के पास किसी प्रकार का वैध परिवहन दस्तावेज नहीं था।
🚔 आरोपियों के विरुद्ध थाना केसली में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
📌 इस कार्यवाही में थाना प्रभारी केसली निरी. हरिराम मानकर, उनि लोकेश पटेल, एएसआई पदम सिंह दांगी, प्रआर महेंद्र वाल्मीकि, का सराहनीय योगदान रहा।
📣 सागर पुलिस की अपील
जनता से अनुरोध है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
—
सागर पुलिस – सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध।