Search
Close this search box.

महिला के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

महिला के अपहरण एवं सामूहिक दुष्कर्म के प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

थाना छानबीला क्षेत्र की एक महिला के साथ घटित गंभीर आपराधिक घटना में शामिल मुख्य आरोपी को थाना छानबीला पुलिस द्वारा लगातार चार दिन तक की गई अथक मेहनत के पश्चात दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिसंगत रूप से सागर लाया गया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार, दिनांक 18.05.2025 की रात्रि करीब 20:00 बजे पीड़िता को बहला-फुसलाकर जबरन ले जाया गया था। बाद में उसे गुड़गांव स्थित एक कमरे में रखा गया, जहां उसके साथ लगातार कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पीड़िता द्वारा घटना के संबंध में अपने परिजनों के साथ थाना छानबीला में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सागर को सूचना दी गई, जिनके द्वारा तत्काल संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए तथा शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने के आदेश दिए गए।

इस गंभीर प्रकरण में मुख्य आरोपी बेहद चालाक एवं शातिर किस्म का अपराधी था, जिसने अपनी पहचान छिपाने और गिरफ्तारी से बचने के उद्देश्य से मोबाइल फोन का उपयोग बंद कर दिया था तथा लगातार लोकेशन बदलते हुए पुलिस से बचने का प्रयास करता रहा। इसके बावजूद, पुलिस अधीक्षक सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उइके द्वारा लगातार दिल्ली में कार्य कर रही टीम को सतत मॉनिटरिंग के साथ सटीक और समुचित निर्देश प्रदान किए जाते रहे। इससे उत्साहित होकर टीम द्वारा दिन-रात मेहनत करते हुए अत्यंत सूझबूझ एवं तकनीकी दक्षता के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए दिल्ली एवं गुड़गांव में चार दिनों तक सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीला लाया गया।

आरोपी को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

टीम द्वारा अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं एवं शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कठोरतम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

👉 थाना छानबीला पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही महिला अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति एवं दृढ़ संकल्प का उदाहरण है।
संपूर्ण कार्यवाही sdop बंडा श्री प्रदीप बाल्मिक के निर्देशन में थाना छानबीला से थाना प्रभारी उनि सेल्वाराज पिल्लै ,प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार आर हेमेंद्र आर.924 विशाल ,आर.1758 राजदीप का विशेष योगदान रहा है ।

Leave a Comment

Read More