
रिमझिम फुहारों के बीच संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम
सागर
हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस सेवादल परिवार के ध्वज वंदन कार्यक्रम इस जून माह के अंतिम रविवार को बरिया तिगड्डा, सामुदायिक भवन के नजदीक, तहसीली में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण पूर्व पार्षद श्रीमति नीलम यादव पति स्व.मदन बाबा के करकमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम शहर कांग्रेस सेवादल और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमति नीलम यादव ने कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि मेरे और मेरे परिवार के लिये बड़ा सौभाग्य का विषय है कि सेवादल परिवार ने मुझे यह मौका दिया कि राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकूं। प्रदेश और शहर के हाल बड़े दयनीय है मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी भरा जा रहा है,नरसिंहपुर में युवती की हत्या उपरांत पुलिस और चिकित्सकों का रवैया जानवरों से खराब था,शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर घोटाले छिपे नहीं है।
पार्षद शिवशंकर गुड्डू यादव ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अपनी चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने किया। इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू,पार्षद रिचा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी दीनदयाल तिवारी,हरिश्चंद्र सोनवार,सागर साहू,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, कल्लू पटेल,आनंद हेला,राजेश रैकवार,महेश अहिरवार,लल्ला यादव,राजेश सिंह,मानसिंह सूर्यवंशी,बाबू मछंदर,प्रदीप तिवारी,नरेश यादव,अंकित यादव,संतोष अहिरवार,राजू गौड़,गुलशन यादव,राविल यादव,गोपाल रजक,सचिन यादव,मोहम्मद अली,गंगादास जाटव,संतोष जाटव,अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,गोलू यादव,जावेद,रोहित जाटव, अनिल कुमार,चंद्रमोहन श्रीवास्तव,अंकुर यादव,अथर्व मिश्रा आदि उपस्थित रहे।