
विधायक लारिया की अध्यक्षता में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया की रोगी कल्याण समिति की बैठक संपन्न
(12 प्रमुख प्रस्ताव सहित अन्य प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय)
सागर /28.06.2025
शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मकरोनिया में शनिवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसमें 12 प्रस्ताव पर चर्चा की गई। नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में चार बेड का आईसीयू बनाने, ड्रेसिंग रूम को बड़ा कराने, कैजुअल्टी को बड़ा कराने, ओटी चालू कराने, लॉन्ड्री चालू कराने टेंडर प्रक्रिया, मेडीसिन विशेषज्ञ ओपीडी चालू कराने, पीडीयट्रिक ओपीडी चालू कराने, पैथोलॉजी लैब को बड़ा कराने,छोटे एवं बड़े वाहनों की पार्किंग सेट निर्माण कराने, हितग्राहियों के लिए सुलभ शौचालय कंम्पलेक्स व्यवस्था कराने एवं डेंटल ओपीडी चालू कराने सहित अन्य प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।
बैठक में सीएचएमओ ममता तिमोही, दानदाता गुलझारी जैन, नपाध्यक्ष मिहीलाल, राजू मिश्रा सदस्य रोगी कल्याण, डॉ. आरके खरे चिकित्सा प्रभारी, डॉ. स्टीफन, डॉ. विकास राज, परषोत्तम विश्वकर्मा सहित संबंधित विभागों की अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।