Search
Close this search box.

सागर नगर मंडल भाजपा द्वारा मन की बात कार्यक्रम को सुना

सागर नगर मंडल भाजपा द्वारा मन की बात कार्यक्रम को सुना गया
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के मन की बात कार्यक्रम का संस्करण 29 जून 2025 को लक्ष्मीपुरा वार्ड के बूथ क्रमांक 139 पर सुना जिसमे मंडल अध्यक्ष  अमित बैसाखिया ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की सफलता और दुनिया भर में योग कार्यक्रमों में लोगों की उत्साहपूर्ण भागीदारी के बारे में बात की। उन्होंने तीर्थयात्रियों द्वारा की जाने वाली पवित्र यात्राओं, आपातकाल लागू होने, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सफलता और प्रकृति संरक्षण के महत्व सहित कई दिलचस्प विषयों पर जानकारी साझा की। मीडिया प्रभारी इंजी.आकाश कोरी ने बताया कि पीएम  ने वियतनाम में पूजनीय भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों पर बात
की, जिन्हें भारत से भेजा गया था, बोडो जाति और विशेष प्रकार की सिल्क खेती के बारे में जानकारी दी जो सर्दियों के समय गर्म और गर्मियों मे ठंडा रहता है।
इस अवसर पर सागर नगर मंडल अध्यक्ष  अमित बैसाखिया, पवन जैन , मुकेश जैन, आईटी सेल के जिला संयोजक  बाल कृष्ण सोनी, महामंत्री  गोपी पंथी, अंशुल हर्षे , पार्षद  नीरज (गोलू) जैन, उपाध्यक्ष सचिन घोषी जी,पंकज भट्ट,धर्मेंद्र रजक, मिडिया प्रभारी आकाश कोरी,चंचल विश्वकर्मा, शिवा यादव,सचिन जैन,पराग जैन, सिद्धार्थ जैन सहित पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More