
गढ़पहराधाम में सुंदरकांड पाठ, प्रसादी वितरण और निशान चढ़ाकर विधायक लारिया ने क्षेत्र की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की
सागर/01.07.2025
बुंदेलखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शुमार गढ़पहरा किला में विराजे स्वयंभू हनुमानजी श्रद्धालुओं की असीम आस्था के केंद्र है। सदियों से यहां आषाढ़ माह के प्रत्येक मंगलवार को मेला भरता है। इस मेला में बुंदेलखंड ही नहीं वरन् आसपास के पड़ोसी राज्यों तक के श्रद्धालु अपनी मनोकामना लिए दर्शन करने आते हैं।
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया अनेकांत वर्षों से क्षेत्र की खुशहाली के लिए यहां धार्मिक आयोजन करते आ रहे है।
इसी श्रंखला में आषाढ़ के तीसरे मंगलवार को विधायक लारिया ने गढ़पहरा पहुंच कर अपने स्वजनों एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ संगीतमय सुंदरकांड पाठ कर हनुमानजी को 151 किलो के हलुआ प्रसादी का भोग लगाकर गाजे-बाजे के साथ निशान (झंडा) चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामनाएं की।
गौरतलब है कि गढ़पहरा का किला करीब 900 साल का इतिहास अपने में समेटे है। किले में 400 साल पुराना हनुमान मंदिर बुंदेलखंड एवं आसपास के राज्यों में भक्तगणों की आस्था का केंद्र है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्षगण, जिला एवं मंडल पदाधिकारीगण, पाषर्दगण, सरपंचगण, भाजपा कार्यकर्तागण एवं क्षेत्रीय गणमान्यजन नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।