
फेडरेशन कप रोलर डर्बी 2025 में बीकानेर राजस्थान मे उत्तर प्रदेश की टीम ने रजत पदक जीता ये चैंपियनशिप 28 से 30 जून
राजस्थान की association ने करायी स्केटिंग कोच चरण सिंह ने बताया की फेडरेशन कप का ट्रायल रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सेक्टर 128 नोएडा आओ जिओ स्केटिंग ट्रैक पर 12 जून को कराया था
चरण सिंह ने बताया की उत्तर प्रदेश से काफी जिले के स्टूडेंट आए और अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने अपना सिलेक्शन टीम में पक्का किया अब ये बीकानेर राजस्थान मे 28 से 30 जून को फेडरेशन कप रोलर डर्बी 2025 यूपी की टीम से खेले पहला मैच कर्नाटक से हुआ स्कोर यूपी 67 कर्नाटक 24
2 दूसरा मैच चंडीगढ़ से हुआ स्कोर यूपी 69 चंडीगढ़ 37
3 सेमी फाइनल तमिलनाडु से हुआ स्कोर यूपी 37 तमिलनाडु 05
फाइनल मैच राजस्थान से हुआ स्कोर 45 यूपी के 26 पर ही रह गयी और राजस्थान से हार गयी जिस से रजत पदक ही जीता पायी इन की चल रही शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स में स्केटिंग अकादमी के सभी स्टूडेंट और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) श्रीलक्ष्मी वी.एस. और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने भी जितने पर इन को बधाई दी