
विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री जी से नवनिर्मित आरओबी का लोकार्पण एवं सड़क मार्ग का भूमिपूजन कराने का किया अनुरोध
भोपाल/01.07.2025
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया -झांसी मार्ग स्थित रेलवे गेट क्रमांक 28 पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण एवं संत रविदास स्मारक (लोक) के सड़क मार्ग निर्माण के भूमिपूजन मान.मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा संपादित कराने का अनुरोध किया।
इसके साथ ही विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री से कड़ान परियोजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति, मकरोनिया में फ्लाईओवर निर्माण, क्षेत्र के विभिन्न पुल निर्माण कार्य, नये सड़क मार्गों की स्वीकृति एवं नरयावली को तहसील का दर्जा एवं एसडीएम कार्यालय की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया।