Search
Close this search box.

थाना बीना पुलिस की दो महत्वपूर्ण कार्यवाहियाँ — शराबी पुत्र द्वारा मारपीट एवं बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


थाना बीना पुलिस की दो महत्वपूर्ण कार्यवाहियाँ — शराबी पुत्र द्वारा मारपीट एवं बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार


(1) शराबी पुत्र द्वारा माता-पिता से मारपीट करने पर की गई तत्काल कार्यवाही – आरोपी गिरफ्तार

दिनांक 22.06.2025 को ग्राम बारधा निवासी श्रीमती चंदाबाई पति रामेश्वर पटैल उम्र 57 वर्ष द्वारा थाना बीना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनका पुत्र जितेन्द्र पटैल, जो कि शराब का आदी है, शराब पीने के लिए उनसे ₹1000 की मांग कर रहा था। मना करने पर आरोपी ने अपनी माँ एवं पिता रामेश्वर लोधी के साथ गाली-गलौच कर चप्पलों से मारपीट की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना बीना पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपी जितेन्द्र पिता रामेश्वर पटैल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बारधा को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर उपजेल भेजा गया।

🔹 प्रकरण में सराहनीय भूमिका:

निरीक्षक अनूप यादव,

सउनि ओंकार सिंह,

प्रआर संजय (672),

प्रआर देवेन्द्र सिंह (827)।

(2) थाना बीना पुलिस ने बलात्कार के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

दिनांक 11.05.2025 को पीड़िता द्वारा थाना बीना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके पड़ोसी बाबू अहिरवार द्वारा उसके साथ बलात्कार किया गया। प्रकरण में धारा 376 IPC के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई।

घटना के पश्चात आरोपी फरार हो गया था, जिसकी पतासाजी हेतु पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे। सटीक सूचना के आधार पर आरोपी बाबू पिता मुकेश अहिरवार निवासी कालूखेड़ी थाना बीना को दस्तयाब कर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।

🔹 प्रकरण में सराहनीय भूमिका:

निरीक्षक अनूप यादव,

उनि लखन राज,

प्रआर देवेन्द्र सिंह (827),

आर गजेन्द्र (1563),

आर चा. दीप सिंह (175)।

पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना श्री संजीव उईके के निर्देशन में, एसडीओपी बीना श्री नितेश पटेल के नेतृत्व में तथा थाना प्रभारी बीना निरीक्षक अनूप यादव के मार्गदर्शन में दोनों मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिससे आमजन में कानून के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय की भावना उत्पन्न हुई है।

Leave a Comment

Read More