Search
Close this search box.

थाना बीना पुलिस द्वारा अड़ीबाजी के फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

थाना बीना पुलिस द्वारा अड़ीबाजी के फरार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

दिनांक 17/05/2025 को थाना बीना क्षेत्रांतर्गत फरियादी तरुण पिता माखनलाल करौसिया निवासी राजीव गांधी वार्ड बीना द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह अपने साथियों के साथ ऑफिस बापट कॉम्प्लेक्स जा रहा था, तभी रास्ते में पिंकू सोनकर, राजकुमार सोनकर एवं सूरज सोनकर (सभी निवासी शिवाजी वार्ड बीना) ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए ₹1000 रुपये की मांग की। फरियादी द्वारा पैसे न देने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की एवं उसकी बुलेरो गाड़ी में तोड़फोड़ की। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

प्रकरण में फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 263/2025 धारा 327, 294, 323, 427, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त गंभीर प्रकरण में सभी आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहे थे, जिनकी लगातार तलाश पतारसी की जा रही थी। अथक प्रयासों के उपरांत आज दिनांक 01.07.2025 को थाना बीना पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों:

  1. पिंकू पिता शंकरलाल सोनकर उम्र 36 वर्ष
  2. राजकुमार पिता शंकरलाल सोनकर उम्र 32 वर्ष
  3. सूरज पिता भूपत सोनकर उम्र 29 वर्ष
    (सभी निवासी शिवाजी वार्ड, बीना) को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

अपराध पृष्ठभूमि:

आरोपी पिंकू सोनकर के विरुद्ध थाना बीना में पूर्व से 07 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

आरोपी राजकुमार सोनकर के विरुद्ध 08 प्रकरण एवं

आरोपी सूरज सोनकर के विरुद्ध 06 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध हैं।

👮‍♂️ सराहनीय भूमिका:
निरीक्षक अनूप यादव (थाना प्रभारी बीना),
उनि लखन राज,
प्रआर 827 देवेंद्र सिंह,
आरक्षक 1719 प्रेमजीत,
आर 656 भूपेन्द्र सोलंकी,
आर चा. 175 दीप सिंह की सराहनीय एवं सतर्क कार्यवाही रही।

Leave a Comment

Read More