
जिला शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध हुई एफ आई आर के विरोध में थाना कोतवाली में जाकर नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया
इस षड़यंत्र में शामिल अधिकारियो को वर्खास्त किया जाए -पचौरी
सागर 2 जुलाई। विगत दिनों अशोक नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के द्वारा एक पीड़ित की आवाज को उठाए जाने पर उन्हीं के विरुद्ध षड़यंत्र पूर्वक एफ आई आर दर्ज करने का काम भाजपा शासन में किया गया. जिससे कांग्रेस प्रदेश में भाजपा शासन की नाकामियों को उजागर न कर पाए। एफ आई आर दर्ज किये जाने के विरोध में आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में थाना कोतवाली में कांग्रेस जनों के साथ ज्ञापन सोपा गया, एव प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ एफ आई आर वापिस लेने की मांग की गई. जिलाध्यक्ष पचौरी नें कहा कि यदि दर्ज मामला वापिस नहीं लिया गया तो 8 जुलाई को अशोकनगर जाकर विरोध करेंगे। उन्होंने इस षड़यंत्र में शामिल अधिकारियो को वर्खास्त करने की मांग की।
इस अवसर पर पं. त्रिलोकी नाथ कटारे, मुकुल पुरोहित, चक्रेश सिंघई, विजय साहू, जितेंद्र रोहन,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे,महेश जाटव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,अवधेश तोमर सुरेंद्र चौबे शैलेन्द्र तोमर,श्रीराम शर्मा, माधवी चौधरी, शिव शंकर गुड्डू यादव, चमन अंसारी,रोशनी वसीम खान, किरण लता सोनी, रजिया खान,रेखा सोनी,अर्चना कनौजिया, मीना पवन पटेल,शाहरुख खान, कमलेश तिवारी,सुरेश पिंजवानी, आदित्य चौधरी,कुंजी लाडिया, गंगाराम अहिरवार, हरीश सोनवार, बंटी कोरी,बाबू मछंदर,मोंटी यादव,राहुल खटीक, सौरभ खटीक ,सुरेश पंजवानी, धर्मेंद्र चौधरी, गोपाल प्रजापति, राजकुमार घनोरा,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी,समीर खान, दीनदयाल तिवारी, महेश अहिरवार, वसीम खान जाहिद ठेकेदार आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता अवधेश तोमर नें किया।