Search
Close this search box.

देवरी नगर के रजौला में स्थित वात्सल्य प्ले स्कूल में स्वर्गीय पंडित श्री दीनानाथ उदैनिया की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण

देवरी नगर के रजौला में स्थित वात्सल्य प्ले स्कूल में स्वर्गीय पंडित श्री दीनानाथ उदैनिया की प्रथम पुण्यतिथि पर हुआ वृक्षारोपण

देवरी कला/ देवरी नगर के वात्सल्य प्ले स्कूल राजौला तिराहा स्थित* स्कूल में स्वर्गीय पंडित श्री दीनानाथ उदैनिया जी की प्रथम पुण्यतिथि छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
वात्सल्य प्ले स्कूल संस्था की प्राचार्य श्रीमती भवानी दुष्यंत उदैनिया जी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के उद्बोधन में कहा ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक जन जागृति पैदा होती है तो वही प्रभारी प्राचार्य रामाधार प्रजापति ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राचार्य श्रीमती भवानी दुष्यंत उदैनिया, प्रभारी रामाधार प्रजापति ने पर्यावरण एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी बताया यदि वृक्ष नहीं होते तो हम सभी को साफ स्वच्छ ‌ में हवा वृक्षों से ही उत्पन्न होती है सह प्रभारी पूनम शर्मा, दिव्या राजपूत , सालिया खान, श्रीमती प्रीति शर्मा, रजनी ठाकुर, महिमा सेन ,शिवानी प्रजापति, गीता पटेल ,श्री संजय उदैनिया ,रणधीर सिंह दांगी, राकेश विश्वकर्मा ,धर्मेंद्र यादव, पत्रकार सतीष सेन सहित अभिभावक गण एवं जेष्ठश्रेष्ठ नागरिक गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More