Search
Close this search box.

मोहर्रम पर सेवादल ने किया बलिदान को नमन

मोहर्रम पर सेवादल ने किया बलिदान को नमन

सागर

मोहर्रम के मौके पर किन्नर ताजिया बनाने की परम्परा कई सदियों से मनाते आ रहे है।
इसी कड़ी में सागर में भी किन्नर लगातार इस परम्परा को निभाते आ रहे हैं।
सागर की इतवारी टौरी ,रंगमहल से इमाम हुसैन की शहादत को श्रृद्धांजली देने के लिए ताजिया तैयार कर उन्हें शहर में विभिन्न मार्गों से सुपुर्द ए खाक करने निकाला गया।
शहर के तीनबत्ती पर शहर सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने ताजिया पर पुष्प माला अर्पित करके हुसेन की कुर्बानी को नमन किया।
शहर सेवादल अध्यक्ष के साथ प्रकाश जाटव,लल्ला यादव,अन्नू घोषी,रवि जैन,पंकज सोनी,अंकुर यादव,रवि जैन, तरूण सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More