Search
Close this search box.

श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव एवं सदाशिव प्रतिमा लोककर्पण में शामिल हुए खाद्य मंत्री

श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव एवं सदाशिव प्रतिमा लोककर्पण में शामिल हुए खाद्य मंत्री

गुरु जी ने वेदांती आश्रम हमारे लिए तीर्थ स्थान बना दिया: गोविंद सिंह राजपूत

श्री रावतपुरा सरकार आश्रम वेदांती परिसर में सात दिवसीय श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव एवं सदाशिव प्रतिमा के लोक अर्पण में शामिल हुए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत । श्री राजपूत ने सभी भक्तगणों श्रद्धालुओं को श्री सद्गुरु प्रकट महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि परम पूज्य संत श्री 1008 रवि शंकर जी महाराज जिन पर साक्षात रावतपुरा सरकार जी की कृपा है उनके चरण हमारे सागर में पड़े जिससे हमारी यह भूमि सुख और आनंद से भर गई है।
गुरुजी की कृपा से यह परमानंद महोत्सव हमारे यहां संपन्न हुआ इसके लिए मैं अपनी तरफ से तथा अपने सभी शहर वासियों की तरफ से आपको धन्यवाद एवं प्रणाम करता हूं।

श्री राजपूत ने कहा कि गुरुजी की परम कृपा से प्रभु महादेव सदा शिव जी की सुंदर प्रतिमा स्थापित कराई गई है।अब हमारी माताओं बहनों को सावन के महीना में एक और ऐसा स्थान भोलेनाथ का मिल गया है जो शहर के बीचों बीच है ।भव्य और दिव्या प्रतिमा को देखकर लगता है जैसे वह अब बोलने ही वाली हो।
श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम संतों में भगवान को देखते हैं गुरु जी का तो निर्मल मन और सौम्य स्वभाव ऐसा है कि एक बार जो उनसे मिलता है उनका ही हो जाता है आपने हमारे सागर में वेदांती आश्रम के रूप में एक तीर्थ स्थान दिया है हम सभी सगरवासी आपके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद प्रेषित करते हैंऔर आशा करते हैं इसी तरह आपका आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे ताकि हमारे क्षेत्र में सुख समृद्धि तथा धार्मिक महोत्सव इसी तरह चलते रहें।

Leave a Comment

Read More