
थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा मंदिरों में चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदातों का सफलतापूर्वक खुलासा
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल द्वारा जिले में मंदिरों में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अज्ञात आरोपियों की पहचान एवं उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा के कुशल निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के मार्गदर्शन में, थाना गोपालगंज प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में थाना गोपालगंज पुलिस टीम द्वारा दो अलग-अलग मंदिर चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण 1 – मंदिर दानपेटी चोरी प्रकरण का खुलासा
दिनांक 30.06.2025 की रात्रि में अज्ञात आरोपी द्वारा न्यायालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर, शिव मंदिर, एवं पीटीसी ग्राउंड के सामने बीजासेन देवी मंदिर तथा मरही माता मंदिर में दानपेटियों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच, मुखबिर तंत्र की सक्रियता तथा अन्य तकनीकी साधनों की सहायता से त्वरित जांच की गई। सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप शातिर आरोपी लखन उर्फ गिल्ले पिता गुड्डा पटैल निवासी सरखेड़ा तिगड्डा, थाना गौरझामर को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने मंदिरों में की गई चोरी की वारदातें स्वीकार की हैं। यह आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरुद्ध 22 से अधिक आपराधिक प्रकरण जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं।
प्रकरण 2– मां सिद्धेश्वरी धाम मंदिर में चोरी के प्रयास का खुलासा
इसी क्रम में, दिनांक 04.07.2025 की रात्रि में थाना गोपालगंज क्षेत्र अंतर्गत मां सिद्धेश्वरी धाम, तिली तिगड्डा में अज्ञात आरोपी द्वारा मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना गोपालगंज पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोहन पिता गोकलप्रसाद रैकवार, उम्र 50 वर्ष, निवासी झंडा चौक, गोपालगंज को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में मंदिर परिसर में चोरी का प्रयास करना स्वीकार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है।
टीम की प्रमुख भूमिका
उक्त दोनों प्रकरणों के सफल खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह कुशवाह की निर्णायक भूमिका रही। उनके नेतृत्व में गठित टीम में—
सउनि रमेश बंसल
सउनि भोलाप्रसाद
प्र.आर. अनिल प्रभाकर
प्र.आर. दीपक व्यास
आर. अनुराग वैद्य
आर. सचित गुप्ता
आर. अंकित तिवारी
आर. दशरथ मालवीय
आर. अतुल मिश्रा
आर. जवाहर सिंह
का भी सराहनीय योगदान रहा।
निष्कर्ष :
थाना गोपालगंज पुलिस द्वारा मंदिरों में चोरी की दो घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा कर दो अलग-अलग शातिर आरोपियों की गिरफ्तारी, सागर पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस कार्यवाही से क्षेत्र की आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।