दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की तत्परता से जान बचाई – डायल 100 गढ़ाकोटा टीम ने निभाई ‘संजीवनी’ की भूमिका

थाना गढ़ाकोटा, जिला सागर (म.प्र.)
दिनांक: 19/07/2025

दुर्घटना में घायल हुए दो लोगों की तत्परता से जान बचाई – डायल 100 गढ़ाकोटा टीम ने निभाई ‘संजीवनी’ की भूमिका

दिनांक 18/07/2025 को समय लगभग 11:50 बजे थाना गढ़ाकोटा अंतर्गत पथरिया रोड ग्राम रेंगुआ के पास एक सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें एक महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घटना की सूचना प्राप्त होते ही डायल 100 एफआरबी वाहन क्रमांक 10 में तैनात पायलट सौरभ तिवारी एवं आरक्षक क्र. 957 सोनी सिंह ने मात्र 5 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी गढ़ाकोटा अस्पताल पहुंचाया।

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. विनोद पाल, पिता: काशीराम पाल, उम्र: 35 वर्ष, निवासी: जूना, थाना रहली
  2. मुन्नी बाई, पति: रामकृष्ण पाल, उम्र: 33 वर्ष, निवासी: बांस पथरिया, जिला दमोह

डायल 100 की तत्परता से 108 एंबुलेंस उपलब्ध न होने की स्थिति में भी एफआरबी टीम ने मानव सेवा का परिचय देते हुए ‘संजीवनी’ की भूमिका निभाई और समय रहते दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।

वरिष्ठ अधिकारियों एवं घायलों के परिजनों द्वारा डायल 100 टीम के इस प्रशंसनीय एवं मानवीय कर्तव्यनिष्ठ कार्य की भूरी-भूरी सराहना की गई है।

गढ़ाकोटा पुलिस की इस सहृदयता और संवेदनशीलता पूर्ण कार्यवाही से पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास और भी अधिक सुदृढ़ हुआ है।

Leave a Comment

Read More