
लाभार्थियों के सपनों को साकार करने सरकार सदैव तत्पर–विधायक लारिया
सागर/24.07.2025
गुरुवार को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के मुख्य आतिथ्य में एवं नपा अध्यक्ष मिहिलाल की विशेष उपस्थिति में रजाखेड़ी बजरिया में समारोह आयोजित कर नपा मकरोनिया अंतर्गत 18 वार्डों में प्रारंभ हो रहे वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ,नपा निकाय कर्मचारियों को रेनकोट वितरण एवं पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को आवास स्वीकृत पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप-धूप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक लारिया ने स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आज नपा मकरोनिया में उत्सव का विशेष अवसर है कि समारोह के माध्यम से एक साथ 217 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत उनके घरों के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किये जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से नगर के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों को पक्का घर उपलब्ध हो उनकी वित्तीय सहायता के लिए और घर बनाने में मदद मिलेगी।
बरसात के मौसम में नगर को स्वच्छता प्रदान करने में हमारे निकाय कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बारिश से बचाने और उन्हें अपने काम को प्रभावी ढंग से करने के लिए सफाई करने में आसानी हो उन्हें एक साथ 300 रेन किट वितरण की जा रही है।
आज यह समारोह न केवल लाभार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण है कि वह अपनी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर लोगों के सपनों को साकार करने में मदद करे।
इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहिलाल ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष,पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सीएमओ, नपा अधिकारी, कर्मचारी, लाभार्थीगण सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रहीं।