
विधानसभा में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने पद्मश्री स्व. रामसहाय पांडे को श्रद्धांजलि दी
सागर। मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र जुलाई-अगस्त 2025 आरंभ होने के पहले दिन सदन में कार्यवाही के दौरान सागर के दिवंगत पद्मश्री स्व रामसहाय पांडे को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सदन में कहा कि स्वर्गीय रामसहाय पांडे जी जिन्होंने बुन्देलखण्ड हमारी लोक संस्कृति है, लोक परम्परा है को न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में लोगों तक पहुँचाने का काम किया।
पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री का बहुत हृदय से अभिनंन्दन करना चाहता हूँ कि उन्होंने बुन्देलखण्ड के स्वर्गीय रामसहाय जी की लोक कला का सम्मान करते हुए उनको ’पद्मश्री’ से अलंकृत किया था। स्व. पांडे जी की लोक कला के प्रति इतनी प्रतिबद्धता थी कि वह 90 वर्ष की आयु में भी जिस तरह से अपनी लोक कला की प्रस्तुति करते थे, तो सारे लोग अचंभित रह जाते थे। निश्चित रूप से उनकी लोक कला को हम सब प्रणाम करते हैं, उनके चरणों में प्रणाम करते हैं। सागर के होने के नाते हम सबको उन पर गर्व है, इसलिए मैं अपनी ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। स्व पांडे सहित सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि के उपरांत सदन की कार्यवाही 29 जुलाई, प्रातः 11 तक के लिए स्थगित हो गई।