
रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में जन्माष्टमी पर आयोजित हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या का शुभारंभ केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल करेंगे
सागर। आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बामोरा स्थित रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में आयोजित सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या का शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल करेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रुद्राक्ष धाम मंदिर में विराजे श्री राधा कृष्ण जी के दिव्य सानिंध्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर भव्य भजन संध्या व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रूद्राक्ष धाम मंदिर में प्रातः 7 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों की श्रंखला शुरू होगी। शाम को हम सब के बीच सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री हंसराज रघुवंशी अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 16 अगस्त जन्माष्टमी पर अपरान्ह 3 बजे प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल के करकमलों से होगा।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सभी इस भजन संध्या में सादर आमंत्रित हैं। सभी जन्माष्टमी के पुण्य अवसर पर रुद्राक्ष धाम मंदिर पहुंच कर भगवान श्री राधाकृष्ण जी के दर्शन करें और भजन संध्या का आनंद लेकर भक्ति रस में डूबें।