
विधानसभा में गूंजा मकरोनिया में अनुविभागीय कार्यालय (राजस्व) की स्थापना, कड़ान सिंचाई परियोजना की पुनरीक्षित स्वीकृति एवं नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पर्यटन क्षेत्र के विकास का मामला,
भोपाल/06.08.2025ः- एमपी. विधानसभा में नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने प्रश्नकाल के दौरान राजस्व मंत्री महोदय से विधानसभा क्षेत्र के विस्तृत भौगोलिक स्थिति, मकरोनिया का तीव्र गति से विकास एवं विस्तार होने के साथ ही जनसंख्या वृद्धि के कारण आम नागरिकों को शासकीय कार्य कराने में हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए मकरोनिया में शीघ्र अनुविभागीय (राजस्व) कार्यालय स्थापित कराने की पुरजोर मांग की।
विधायक लारिया ने जल संसाधन मंत्री महोदय से कड़ान मध्यम सिंचाई परियोजना निर्माणाधीन एवं पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति विभाग में लंबित है, के साथ ही उन्होंने पुनरीक्षित स्वीकृति के लिए शीघ्र विभागीय कार्यवाही कर साधिकार समिति में सम्मिलित कराकर मध्यम सिंचाई परियोजना का शीघ्र निर्माण कार्य कराये जाने हेतु अनुरोध कर मामला उठाया।
विधायक लारिया ने प्रश्नकाल के दौरान राज्यमंत्री महोदय, पर्यटन विभाग से नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्थित किन-किन पर्यटक क्षेत्रों को विकास में सम्मिलित किये गये है। उन्होंने क्षेत्र के पर्यटक स्थल सिद्ध क्षेत्र गढ़पहरा, ठाकुर बाबा जरूवाखेड़ा (बंट वाले) एवं मां हरसिद्धी देवी रिछावर को पर्यटन विकास में सम्मिलित किया गया हैं कि नहीं के साथ ही उन्होंने तीनों सिद्ध क्षेत्रों में वर्ष 2023-24 से 2025 तक कौन-कौन से विकास कार्य विभाग द्वारा किये गये है एवं तीनों सिद्ध क्षेत्रों में पर्यटन की दृष्टि से कौन-कौन से नवीन कार्य के प्राक्कलन/प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार किये गयें है के संबंध में जानकारी चाही।