सागर थाना राहतगढ़ रोड क्षेत्र में अज्ञातकारणों से जहरीले पदार्थ से पीड़ित 40 वर्षीय व्यक्ति को , डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया


दिनांक 07-08-2025

सागर थाना राहतगढ़ रोड क्षेत्र में अज्ञातकारणों से जहरीले पदार्थ से पीड़ित 40 वर्षीय व्यक्ति को , डायल-112/100 जवानों ने अस्पताल पहुँचाया।

सागर के थाना राहतगढ़ क्षेत्र में चंद्रपुर गाँव में एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 06-08-2025 को रात्रि 09:20 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ प्रधान आरक्षक राजा दांगी एवं पायलेट विक्रांत सिंह ने मौके पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उदेश्य से एक व्यक्ति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था ।

डायल-112/100 जवानों ने पीड़ित 40 वर्षीय व्यक्ति को एफ़ आर व्ही वाहन से ले जाकर राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ पीड़ित व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More