सागर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 34 हजार से अधिक की अवैध शराब जब्त

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में वृत रहली में गढ़ाकोटा के बिंकी चौराहा से 49 पाव, गोपाल
पिपरिया से 166 पाव, बसारी कुटी से 32 पाव एवं रामजी ढाबा रहली रोड 34 पाव एवं 03 बोतल अवैध शराब जब्त की गई जिसकी कीमत लगभग 34200 रुपए है। इसी प्रकार खुरई वृत्त से न्यू राज विराज ढाबा दरी से 91 पाव पावर व्हिस्की, बीकोर कलां से 11 पाव मसाला मदिरा, सौरभ ढाबा बांदरी से 5 पाव पावर व्हिस्की, अंकित ढाबा बांदरी से 26 पाव पावर व्हिस्की अवैध शराब जब्त की गई, रहली वृत्त से अपना ढाबा, चनौआ गढ़ाकोटा से 12 पाव जिप्सी जिन, 26 पाव पॉवर व्हिस्की, 04 पाव MD no.1 व्हिस्की, 04 पाव MD no. 1 रम , 02 IB व्हिस्की, 02 पाव ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की, 01 बोतल RS व्हिस्की, 01 ब्लेंडर्स प्राइड व्हिस्की की बोतल में लगभग 400ml मदिरा एवं 06 बोतल बीयरअनुमानित कीमत 9630 रुपए है।, याराना ढाबा, मोठार, गढ़ाकोटा से 17 पाव पॉवर व्हिस्की जब्त की गई, वृत आंतरिक रेड संख्या 06 से चायपान टपरा ( सत्यम होटल के बगल में) बहेरिया p/s बहेरिया से 28 पाव देसी मसाला मदिरा, राजस्थानी ढाबा बहेरिया p/s बहेरिया से 07 पाव देसी मसाला मदिरा, मंटू ढाबा बहेरिया p/s बहेरिया से 04 पाव देसी मसाला मदिरा, चाय पान टपरा चनाटोरिया p/s बहेरिया से 23 पाव देसी मसाला मदिरा जब्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सियाराम चौधरी, शैलेन्द्र सिंह मार्को, आरक्षक रूपकिशोर मिश्रा, प्रमोद दुबे, संगीता गुर्जर, प्रदीप दुबे, राजवीर ठाकुर सम्मिलित रहे।

Leave a Comment

Read More