
थाना सानौधा, जिला सागर
दिनांक: 10/08/2025
🚔 सानौधा पुलिस की त्वरित कार्यवाही — 24 घंटे में चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार 🚔
दिनांक 09/08/2025 को फरियादी फ्रैंकलिन उर्फ सन्नू जॉन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 08/08/2025 को रात्रि लगभग 12:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल पल्सर (वाहन क्रमांक MP 34 MC 9236) घर के सामने खड़ी की थी। सुबह उठकर देखने पर मोटरसाइकिल गायब मिली, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था।
रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 245/25, धारा 303(2) BNS का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने तुरंत मुखबिर तंत्र सक्रिय किया एवं घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए। इस दौरान संदिग्ध जय सिंह बंसल एवं गोविंद धानक, निवासी शाहपुर, को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत ₹75,000/- है, बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सिर्फ 24 घंटे में चोरी गए मशरूका की बरामदगी सानौधा पुलिस की सजगता, सतर्कता और त्वरित कार्यवाही के परिणाम स्वरूप संभव हुआ है।
उक्त कार्यवाही में उनि अशोक उपाध्याय, प्र.आर. पंकज सेन एवं आर. रामेंद्र राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।