गोगा जयंती के निशान जुलूस का सेवादल ने किया स्वागत

गोगा जयंती के निशान जुलूस का सेवादल ने किया स्वागत
सागर

जाहरवीर गोगा जी जयंती के उपलक्ष्य में चकराघाट से आकर्षक निशान,चल समारोह के रूप में निकाले गये जो तीनबत्ती होकर राधा तिराहे तक पूर्ण भक्ति भाव से अग्रसित हुये।,जिसमें वाल्मीकि समाज के लोग उत्साह से गुरु गोरखनाथ, गोगाजी महाराज के जयकारे लगा रहे थे।
तीनबत्ती पर सेवादल परिवार द्वारा चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया।गोगा जी महाराज के निशान की सेवादल परिवार द्वारा पूजा अर्चना की गयी।प्रसादी वितरण किया गया।भगत जनों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया।चल समारोह में सम्मिलित समाज जनों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया।
स्वागत कर्ताओं में जिला सेवादल अध्यक्षद्वय सिंटू कटारे,महेश जाटव,आनंद सेवा,लल्ला यादव,प्रकाश जैन,अरविंद ठाकुर अन्नू घोसी,अंकुर यादव,तरूण सैनी,परख शुक्ला,वीरेन्द्र महावते,नरेश सनकत,नरेश सनकत,संतोष सनकत,सुरेन्द्र कछयाना,शैलेष अकेला,अरविंद वाल्मीकि आदि सेवादल परिवार से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More