थाना बहरोल पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को मात्र 24 घंटे में दबोचा


थाना बहरोल जिला सागर
दिनांक
15/08/25

थाना बहरोल पुलिस ने बलात्कार के आरोपी को मात्र 24 घंटे में दबोचा

थाना बहरोल, जिला सागर (म.प्र.) —

दिनांक 13/08/2025 को पीड़िता ने थाना बहरोल में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पड़ोस में रहने वाला आकाश अहिरवार से उसकी जान-पहचान थी और एक-दूसरे के घर आने-जाने के कारण उनसे बातचीत होने लगी। लगभग 6 माह पूर्व, आरोपी आकाश ने बातचीत का फायदा उठाकर एवं कसम देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को डराकर-धमकाकर अलग-अलग तारीखों में लगभग 07–08 बार दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट पर थाना बहरोल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।

पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर, थाना प्रभारी बहरोल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और मैदानी सूचना तंत्र का उपयोग करते हुए मात्र 24 घंटे में आरोपी आकाश पिता रेवाराम अहिरवार, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम पिपरिया इल्लाई, थाना बहरोल, जिला सागर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बंडा में पेश किया गया, जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर उसे बंडा जेल दाखिल किया गया।

कार्रवाई में सराहनीय योगदान

उनि धर्मेन्द्र सिंह लोधी, थाना प्रभारी बहरोल

सउनि नाथूराम दोहरे

प्रधान आरक्षक प्रमोद बागरी, नरेन्द्र सिंह

आरक्षक अनिल पटेल, पुष्पेन्द्र जादौन, सत्यनारायण

महिला आरक्षक गोमती, काजल

का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More