मकरोनिया-बहेरिया क्षेत्र में 5 जी सेवा उपलब्ध कराने  भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री से किया अनुरोध

मकरोनिया-बहेरिया क्षेत्र में 5 जी सेवा उपलब्ध कराने  भूपेन्द्र सिंह ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री से किया अनुरोध

सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया है कि सागर शहर से लगे मकरोनिया, बहेरिया क्षेत्र में 5 जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जाये।

केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रेषित पत्र में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले के सागर शहर से लेकर बहेरिया चौराहे तक औद्योगिक, व्यवसायिक, शैक्षणिक, चिकित्सकीय और आवासीय सुविधाएं तेजी से बढ़ रही हैं। मकरोनिया चौराहे से लेकर बहेरिया चौराहे तक वर्तमान में आबादी लगभग तीन लाख है। जो कि एक नया शहर है। सागर में शहर का विकास इसी मार्ग पर हो रहा है, क्योंकि सागर में शहर के तीन तरफ आर्मी क्षेत्र होने के कारण विस्तार नहीं हो सकता, इसलिए सम्पूर्ण विस्तार मकरोनिया चौराहे से बहेरिया चौराहे तक हो रहा है। संचार की सुविधा की दृष्टि से 5जी इंटरनेट सुविधा न होने के कारण यहां पर व्यावसायिक, शैक्षणिक गतिविधियों में लोगों को असुविधा हो रही है।

केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री  ज्योतिरादित्य सिंधिया से  भूपेन्द्र सिंह ने अनुरोध किया है कि इस क्षेत्र में जियो या बीएसएनएल की 5 जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराई जावे।

ज्ञातव्य है कि इंटरनेट की 5 जी सेवा उपलब्ध होने से मकरोनिया-बहेरिया क्षेत्र में टेलीमेडिसिन, रिमोट सर्जरी और मरीजों की रियल टाइम मानिटिरिंग आसान होगी। 5 जी से वर्चअल क्लास 3 डी, वीआर लर्निंग और रिमोट एजुकेशन अधिक प्रभावी होगा। नये उद्योग को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार और निवेश के नये अवसर पैदा होंगे।

Leave a Comment

Read More