
अतिरिक्त संचालक कार्यालय द्वारा जिले के प्राचार्यो एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
सागर 23 अगस्त 2025
अतिरिक्त संचालक, सागर संभाग के कार्यालय द्वारा शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर में जिले के शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सागर जिले के 21 शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं अधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में अतिरिक्त संचालक डॉ. नीरज दुबे, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी आर. के. गोस्वामी, एवं डॉ. भावना यादव द्वारा विभिन्न शैक्षणिक एवं प्रशासनिक बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डॉ. दुबे ने कहा कि सभी महाविद्यालय शासन द्वारा मांगी गई जानकारी को समय पर एवं त्रुटिरहित रूप में प्रेषित करें। उन्होंने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित प्राचार्यों के प्रति असंतोष भी व्यक्त किया और उपस्थित प्राचार्यों को हर महत्वपूर्ण बिंदु पर स्पष्ट मार्गदर्शन दिया।
आर. के. गोस्वामी ने छात्रवृत्ति, सीएम हेल्पलाइन, प्रथम से चतुर्थ पदों की जानकारी, न्यायालयीन प्रकरण, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित पेंशन प्रकरण, सार्थक उपस्थिति, HRMS और ई-ऑफिस से जुड़े विषयों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल खुला है, अतः सभी महाविद्यालय यह सुनिश्चित करें कि तीन दिवसों के भीतर SC, ST एवं OBC वर्ग के सभी प्रवेशित विद्यार्थियों का डेटा पोर्टल पर अपलोड हो जाए। साथ ही, जिन विद्यार्थियों ने आवेदन कर दिया है, उनके आवेदनों का तत्काल सत्यापन किया जाए। किसी भी महाविद्यालय के पास छात्रवृत्ति आवेदन लंबित नहीं रहना चाहिए।
सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों के निराकरण में भविष्यवाणीपूर्ण टिप्पणियां दी जाएं। छात्रवृत्ति से संबंधित शिकायतों के निराकरण में यह अवश्य जांचें कि विद्यार्थी का डेटा पोर्टल पर है या नहीं, आवेदन किया गया है या नहीं, और वह किस स्तर पर लंबित है। चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों को इनेबल करने के लिए उनका प्रवेश क्रमांक जोड़ना एवं उनकी फीस संबंधी जानकारी अपलोड करना अनिवार्य है, तभी वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे। डॉ. भावना यादव ने नैक मूल्यांकन, निर्माण कार्य, सीखो-कमाओ योजना, स्वयं योजना, रिसर्च गाइड, एईडीपी पाठ्यक्रम, ऑनलाइन प्रवेश, एनसीसी, एनएसएस, पुस्तकालय, एवं स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा भेजे गए कार्यक्रमों के आयोजन के तुरंत बाद संबंधित प्रतिवेदन तैयार रखना महाविद्यालयों की जिम्मेदारी है, ताकि मांगने पर तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। बैठक के अंत में उपस्थित प्राचार्यों से सुझाव एवं अपेक्षाएं आमंत्रित की गईं। कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय, सागर की प्राचार्य डॉ. सरोज गुप्ता ने बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों के लिए सभी प्राचार्यों की ओर से आभार व्यक्त किया और अतिरिक्त संचालक कार्यालय को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।