
विधायक लारिया ने जरारा में किया सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन का भूमिपूजन
(नरयावली एवं ईशुरवारा में नि:शुल्क साइकिल पाकर विद्यार्थियों को सपनों की नई उड़ान मिली)
सागर/22.08.2025
शनिवार को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के कन्या हाई स्कूल नरयावली में 80 एवं हायर सेकेंडरी स्कूल ईशुरवारा के 70 विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश शासन की महात्वाकांक्षी शिक्षा प्रोत्साहन योजनान्तर्गत नि:शुल्क साइकिल वितरण की।
विधायक लारिया ने कहा कि आज शासकीय कन्या हाई स्कूल नरयावली एवं ईशुरवारा हायर सेकेंडरी विद्यालय के विद्यार्थी को निःशुल्क साइकिल पाकर शिक्षा की राह पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिला है, जिससे स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की दर कम होगी और उनके सपनों को नई उड़ान मिलेगी। यह योजना विशेष रूप से मध्यप्रदेश जैसे राज्य में लागू है, जहाँ पात्र छात्रों को साइकिल प्रदान की जाती है, जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ा है और वे समाज में बदलाव के वाहक बने।
विधायक लारिया ने जरारा पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना कर 25 लाख रु.से सामुदायिक भवन,37.50 लाख रु.से पंचायत भवन का भूमिपूजन एवं चबूतरा निर्माण 1 लाख एवं सीसी रोड 2.50 लाख का लोकार्पण किया।
उन्होंने भूमिपूजन अवसर पर कहा कि सामुदायिक भवन या पंचायत भवन ईंटों और सीमेंट से बनी केवल एक इमारत नहीं हैं, बल्कि वे नागरिकों के भविष्य, स्थानीय प्रशासन को सुशासन और पारदर्शिता प्रदान करने तथा समुदाय को एक साथ लाने के लिए बनाए गए स्थान हैं, जिससे वे सार्वजनिक गतिविधियों, सामाजिक सहयोग और स्थानीय सुविधाओं का लाभ उठा सकें। ये केंद्र स्थानीय स्तर के सामाजिक और राजनीतिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
इस अवसर पर नरयावली मंडल अध्यक्ष,भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता,वरिष्ठजन,सरपंच प्राचार्य, शिक्षकगण, स्थानीय नागरिक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।