खुरई विस क्षेत्र के विद्यार्थी देश, दुनिया में नाम रोशन करें- भूपेन्द्र सिंह

खुरई विस क्षेत्र के विद्यार्थी देश, दुनिया में नाम रोशन करें- भूपेन्द्र सिंह

पं. केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय खुरई में निशुल्क साइकिल वितरण

खुरई। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने पं. केसी शर्मा उत्कृष्ट विद्यालय के निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का माहौल इस तरह बनाया गया है कि यहां के विद्यार्थी देश और दुनिया में अपना नाम रोशन करें। किसी भी देश, प्रदेश और परिवार का भविष्य बच्चे ही होते है और उन्हें अच्छी शिक्षा व्यवस्था देकर ही देश आगे बढ़ता है।

कार्यक्रम में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिये अनेक योजनाएं चला रही हैं। अंग्रेजों ने जो शिक्षा पद्धति भारत में अपनाई थी उससे केवल क्लर्क ही बन सकते थे। देश के प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने नई शिक्षा नीति लागू की जिसके तहत नये शिक्षण संस्थान खोले गये हैं। जिससे हमारे युवा देश और दुनिया में अपनी योग्यता और कौशल के बल पर आगे बढ़ सकें।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश, प्रदेश, परिवार का भविष्य बच्चे होते हैं। शिक्षा की जितनी अच्छी व्यवस्था होगी वह देश उतना ही आगें बढ़ेगा। मेडीकल कॉलेज, आईआई टी, आईआईएम सहित कौशल विकास की योजनायें चलाकर सरकार बच्चों को आगे बढ़ने के अधिकाधिक अवसर प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियों को खेल सहित अन्य क्षेत्रों में भी रुचि लेना चाहिये। आज की शिक्षा प्रोफेशनल आधारित है। अतः कौशल विकास पर ध्यान देना जरूरी है।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अब से 12 साल पहले खुरई की जो स्थिति थी उसे सब जानते हैं। आज विकास के क्षेत्र में खुरई नंबर वन है। स्वच्छता में पूरे प्रदेश में नंबर वन और देश में सातवें नंबर पर है। एक दिन में 61 हजार वृक्ष लगाकर खुरई प्रदेश में नंबर वन पर आया है। भारत सरकार की टीम ने अपने सर्वे में खुरई के सरकारी अस्पताल को पहले नंबर पर लिया है और एक अखबार के सर्वे में आपके विधायक को दूसरा स्थान दिया है। उन्होंने कहा कि आज अकेले खुरई में 22 पार्क हैं। सभी जगह मजबूत सड़कें हैं। खुरई में पांच स्टेडियम हैं और एक ऐसा स्टेडियम निर्माणाधीन है जो सागर जिले में इकलोता होगा। पं. केसी शर्मा विद्यालय में बहुत पहले आईटी लैब स्थापित हो चुकी है और इंडोर स्टेडियम भी है। उनका प्रयास है कि खुरई के पं केसी शर्मा विद्यालय की सागर जिले में एक अलग पहचान बने। खुरई में मेडीकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्थापित हो इसके लिये पहले से ही जमीन आरक्षित करा ली गई है। उन्होंने कहा कि वे दिन में सपने देखते हैं और उन्हें पूरा भी करते है जिनमें एक सपना यह भी है कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में बच्चे देश दुनिया में अपना नाम रोशन करें।

भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि आज खुरई में बैडमिंटन कोर्ट है, जिम हैं। अभी चार जिम और बना रहे है जिसमें से दो बच्चियों के लिए होंगे। खुरई के किले का कायाकल्प करके उसे सागर जिले में नंबर वन पर लाया गया है। डोहेला महोत्सव की पूरे मध्यप्रदेश में एक अलग पहचान बन चुकी है। खुरई में ऑडिटोरियम है, अंबेडकर म्यूजियम है तालाब को 15 फुट गहरा करके चारों तरफ घाट बनाते हुए उसका सौंदर्यीकरण किया गया है। अकेले खुरई में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 हजार आवास बनाए गए हैं। बीना नदी परियोजना सहित तीन बांधों से खुरई विधानसभा क्षेत्र को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त से भगवान गणेश जी की स्थापना होनी है जो कि विनय और बुद्धि के देवता है, भारत की संस्कृति और एकता के प्रतीक हैं। अतः इस वर्ष सभी स्कूलों में भगवान गणेश की स्थापना कर उत्साहपूर्वक यह पर्व मनायें। स्वदेशी तकनीक के आधार पर गणेश जी की स्थापना करें।

कार्यक्रम में हेमचंद बजाज, राहुल चौधरी, देशराज यादव, जमना प्रसाद अहिरवार, बलराम यादव, राजपाल सिंगपुर, रवीन्द्र राजपूत नरोदा, प्रवीण जैन गढ़ौला, इन्द्राज सिंह ठाकुर, कमलेश सिहं ठाकुर, गब्बर सिंह ठाकुर, राजू चंदेल सहित छात्र-छात्रायें, विद्यालय स्टॉफ सहित नागरिक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Read More