
ग्राम समृद्धि योजना पर विकासखंड स्तरीय रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण संपन्न
सागर 23 अगस्त 2025
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, सागर इकाई द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम विकास योजना और व्यक्ति विकास योजना के विभिन्न घटकों पर विकासखंड स्तरीय रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण जिला कार्यालय में आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के प्रत्येक ग्राम की समग्र ग्राम विकास योजना का निर्माण करना है, जिसमें हकदारी योजना, आजीविका योजना, संसाधन विकास योजना और सामाजिक विकास योजना जैसे घटक शामिल हैं। इन योजनाओं के माध्यम से प्रत्येक परिवार के आर्थिक और सामाजिक उन्नयन की परिकल्पना की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं के कन्वर्जेंस पर विशेष बल दिया गया ताकि पात्र परिवार शासन की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। इस प्रशिक्षण में ग्राम स्तरीय योजना सखियों द्वारा योजना निर्माण की प्रक्रिया तथा पोर्टल पर तकनीकी कार्यविधि पर भी मार्गदर्शन दिया गया।
इस योजना के अंतर्गत तैयार की गई ग्राम विकास योजनाओं को 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित ग्राम सभाओं में प्रस्तुत किया जाएगा, जहां इन्हें अनुमोदन के लिए GPDP में शामिल किया जा सकेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तरीय प्रशिक्षक श्री अनूप तिवारी एवं श्री आनंद कुमार झा द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। सभी विकासखंडों से दो-दो स्टाफ को बीआरपी के रूप में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम में रवि भाटेले, राधे तिवारी, हेमलता राय, अभिषेक टुंडेल, सुशब खरे, देवेंद्र श्रीवास्तव समेत कुल 21 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।