
सागर के मोतीनगर चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिला
सागर में मोतीनगर चौराहे के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में नवजात बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव देखने से लगता है कि बच्ची की उम्र करीब 6 महीने थी। एक लड़के ने शौचालय में शव देखा और तुरंत डायल-100 पर सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और दो प्राइवेट प्रसूति अस्पतालों का डाटा भी चेक कर रही है, जहां संभवतः बच्ची की डिलीवरी हुई हो सकती है। पुलिस का उद्देश्य बच्ची की मां के बारे में जानकारी निकालना है।
ऐसी घटनाएं देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आती रहती हैं। हाल ही में फरीदाबाद में एक नवजात बच्ची का शव झाड़ियों में मिला था, जिसे कुत्तों ने नोंच डाला था। इसी तरह हरिद्वार में एक नवजात बच्ची का शव नाले में मिला था। उरई में भी एक अस्पताल के शौचालय में नवजात कन्या का शव पानी से भरी बाल्टी में पाया गया था.¹ ²