
आम आदमी पार्टी ने सागर नगर निगम का किया गया घेराव तत्पश्चात आप जिला कार्यकारिणी संगठन विस्तार को लेकर की गई बैठक

सागर नगर निगम की लगातार अनदेखी और लापरवाही अब जनता के सब्र के बांध को तोड़ रही है। शहर के कई वार्डों में जलभराव, सीवर लाइन की अव्यवस्था और अनियोजित सड़क निर्माण से त्रस्त नागरिकों की आवाज आज आम आदमी पार्टी सागर जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी के नेतृत्व में बुलंद की।
पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह के नेतृत्व में आप’ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की जिला कार्यकारिणी के संगठन को लेकर बैठक आयोजित भी की गई, इस दौरान सागर जिले के विभिन्न विधानसभाओं से 50 से अधिक लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्य ग्रहण की.. तदुपरांत वार्ड की समस्याओं को लेकर आज भारी बारिश में भी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी वार्ड वासियों बड़ी संख्या में महिलाओं के द्वारा नगर निगम मुख्यालय का घेराव किया एव आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आम आदमी पार्टी द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि नगर निगम के अफसरों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सागर शहर को जलजमाव और बीमारियों की दलदल में धकेल दिया गया है। गलत लेवलिंग की सड़कों और अधूरी पड़ी सीवर लाइन ने कई बस्तियों को ‘जलनगरी’ बना दिया है।

इंजी डीके सिंह ने मीडिया को बताया कि :”नगर निगम के इंजीनियरिंग अमले ने बिना किसी सर्वे और तकनीकी आधार के सड़कों को इस तरह ऊंचा बना दिया कि हजारों घर और दुकानें अब सड़क के नीचे दब गई हैं। बरसात का पानी सीधे लोगों के घरों में घुस रहा है। यह प्रशासनिक आपराधिक लापरवाही है।”
उन्होंने आगे कहा,
“सीवर लाइन प्रोजेक्ट में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। आधे-अधूरे काम छोड़कर ठेकेदार भाग गए हैं और जिम्मेदार अफसर आंख मूंदे बैठे हैं। जनता रोज गिर रही है,घायल हो रही है, बीमार हो रही है। और निगम में कुर्सियों पर बैठे लोग फाइलें पलट रहे हैं। आम आदमी पार्टी सागर यह अन्याय अब और बर्दाश्त नहीं करेगी।”
आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन में प्रमुख मांगें:
पिछले दिनों राजीव नगर वार्ड में सड़कों को लेकर किए गए चक्का जाम बाघराज वार्ड के पंडापुरा क्षेत्र में किए गए चक्का जाम के उपरांत भी रोड का अभी तक ना बनना, तिली वार्ड के तिरुपति पुरम की रोडो का अभी तक नहीं बना, इन प्रमुख तीन मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने विशेष तौर पर नगर अप्लाई को ध्यान आकर्षण किया आज ज्ञापन लेने आए सागर नगर अपर आयुक्त ने तीन दिवस के अंदर पत्र का जवाब देने का लिखित आश्वासन भी सागर जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह जी को दिया..
साथ ही पार्टी जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत द्वारा मांग की गई कि
सभी जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
जहां सड़कें गलत ऊंचाई पर बनी हैं, वहां पुनरीक्षण कर नालियों और ड्रेनेज चैनल की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।
सीवर प्रोजेक्ट की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।
जहां-जहां खुदाई अधूरी छोड़ी गई है, वहां तत्काल सड़क मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए।
भविष्य में बस्ती की भौगोलिक स्थिति के अध्ययन के बाद ही कोई निर्माण कार्य हो।
जिला सचिव हृदेश पाटकर ने बताया कि पार्टी इस पूरे मामले को लेकर जन जागरूकता अभियान और सागर के वार्ड स्तर पर जनसंपर्क अभियान पार्टी जिला अध्यक्ष इंजीनियर डीके सिंह जी का नेतृत्व में लगातार 8 सप्ताह से कर रही है..
आज के इस नगर निगम घेराव एवं संगठन विस्तार में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी रामसेवक पवार जिला अध्यक्ष इंजीनियर डीके सिंह जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत जिला सचिव हृदेश पाटकर जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह ठाकुर रिटायर्ड विंग के जिला अध्यक्ष भगवान दास जी जिला उपाध्यक्ष एसके खत्री जिला उपाध्यक्ष बृजभूषण पंडित जी बिना विधानसभा यूथ विंग के उपाध्यक्ष दीपक अवस्थी बिना विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र सोनी, नरेंद्र अहिरवार जिला सेवक सचिव अमर चौधरी जिला संयुक्त सचिव अमित सोनी जिला सह मीडिया प्रभारी संजेश कश्यप जिला संयुक्त सचिव दामोदर कर्मी जिला कार्यालय प्रभारी माधव अहिरवार किस बैंक के जिला अध्यक्ष आर एस पटेल जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज नगर अध्यक्ष ज्योति सोनी राहुल खरे आदि साथी शामिल रहे.. आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने में मुख्य रूप से महिला शक्ति भी पीछे नहीं रही एडवोकेट सुगंध कुर्मी जी लक्ष्मण जी दुबे जी सुश्री मानसी पटेल जी ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
आज के इस घेराव कार्यक्रम में राजीव नगर वार्ड वासी राम दुबे, गीतेस सेन,बलराम पंडित,सुमित विश्कर्मा, तिली वार्ड से मोनू श्रीवास्तव,कमलेश विश्वकर्मा एवं कई वरिष्ठ महिलाएं भी उपस्थित रहे..
इंजी डीके सिंह(जिलाध्यक्ष)
आम आदमी पार्टी, सागर,मप्र