युवा शक्ति संगठन ने स्कूली बच्चों के साथ किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

युवा शक्ति संगठन ने स्कूली बच्चों के साथ किया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई

बच्चों की नींव जितनी मजबूत होगी, उनका भविष्य उतना उज्जवल होगा, अच्छी शिक्षा से एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होता है – आकाश सिंह राजपूत

सागर। सोमवार को युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने घूघर, सेमरागोपालमन और बरोदासागर के शासकीय स्कूलों में बच्चों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। साथ ही, संगठन के सदस्यों और युवा नेता आकाश सिंह राजपूत ने पूर्व में विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के लिए लगवाए गए एलईडी बोर्डों का निरीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया कि स्मार्ट बोर्ड का उपयोग हो रहा है तथा उनके माध्यम से बच्चों का पठन-पाठन कार्य किया जा रहा है।
दरअसल, युवा नेता आकाश सिंह राजपूत घूघर, सेमरागोपालमन और बरोदासागर के शासकीय स्कूलों में आयोजित मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि विद्यार्थियों से विद्यालय परिसर में पौधरोपण करवाया गया ताकि बच्चे पर्यावरण के महत्व को समझ सकें और भविष्य में पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकें। बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम बढ़ाने के उद्देश्य से उनके हाथों से पौधरोपण करवाया गया।
उन्होंने आगे कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए समय का पूर्ण उपयोग, यानी समय प्रबंधन, सबसे जरूरी है। हमें अपने समय को कम से कम तीन हिस्सों में बांटना चाहिए: एक हिस्सा पढ़ाई के लिए, दूसरा हिस्सा आराम के लिए और तीसरा हिस्सा खेल, परिवार और अपनी हॉबीज के लिए। ऐसा करने से पढ़ाई में तेजी आएगी, स्वास्थ्य ठीक रहेगा और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती के लिए भी समय निकल आएगा।

इस दौरान आकाश सिंह राजपूत ने शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। यदि ये शिक्षित होंगे तो परिवार, समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। बच्चों की नींव जितनी मजबूत होगी, उनका भविष्य उतना ही उज्जवल होगा। अच्छी शिक्षा से एक अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण होता है। इसलिए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें और कोशिश करें कि स्कूल के बाद घर में भी उनके दैनिक कार्यों की समीक्षा करें। बच्चों का मन अभी कोमल होता है, बचपन से ही हम उन्हें जिस सांचे में ढालेंगे, वे वैसे ही ढल जाएंगे। इसलिए शिक्षक और अभिभावक बच्चों पर विशेष ध्यान दें, साथ ही उनके क्रियात्मक और संज्ञानात्मक विकास का आकलन करें।उन्होंने बच्चों को साइकिलें वितरित करते हुए शुभकामनाएं दीं।

साइकिल पाकर बच्चे उत्साहित नजर आए और उनके चेहरों पर बिखरी मुस्कान उनकी खुशी को बयां कर रही थी। आकाश ने बच्चों से कहा कि आपको स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल मिली है, अब से यह आपकी एक साथी है। उन्होंने सभी बच्चों से प्रतिदिन स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ाई करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्कूल विद्या का मंदिर है, मन लगाकर पढ़ाई करना ही बच्चों का धर्म और कर्म होना चाहिए। बच्चों को अपने माता-पिता और शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए। गुरु ही हमें सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बच्चों की शिक्षा के लिए विशेष प्रयास कर रही है। साथ ही, हमारे क्षेत्र के विधायक और राज्य सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी क्षेत्र और क्षेत्रवासियों के विकास के लिए लगातार संकल्पित हैं।

इस दौरान कार्यक्रम में साहब सिंह, संतोष पटेल, मनोज पटेल, मनीष कटारे, मनोहर मिश्रा, छोटेलाल पटेल, गुड्डू राजा, अजय राजपूत, रघुवीर कुर्मी, भक्त राम पटेल, गोविंद कुर्मी, चंद्रभान कुर्मी, विजय कुर्मी, अरविंद कुर्मी, ईश्वर कुर्मी, गौरव गर्ग, भूपेंद्र राजपूत, अंकित सिमरिया, आकाश पांडे, नितेश तिवारी, सोनू पटेल, गुड्डा शुक्ला, शैलेंद्र ठाकुर, अन्नु ठाकुर, संजय पटेल, नरेंद्र पटेल, राधे पटेल, राहुल जैन, भगवान दास, नीलेश तिवारी, इंद्राज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Read More