
दिनांक 25/08/25
सुनसान हाईवे पर फँसे दम्पत्ति के लिए बहेरिया पुलिस बनी संबल — मासूम बच्चे संग परिवार को सुरक्षित पहुँचाया मंज़िल तक
दिनांक – 24/08/2025, स्थान – थाना बहेरिया, जिला सागर (म.प्र.)
पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सिन्हा तथा नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया अजय कुमार सनकत के मार्गदर्शन में जिले में लगातार गश्त एवं पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि आम नागरिक हर परिस्थिति में सुरक्षित महसूस कर सकें।
इसी क्रम में दिनांक 23-24/08/2025 की दरम्यानी रात्री को थाना प्रभारी बहेरिया गजेन्द्र सिंह जौहरिया अपने स्टाफ आर. नरेन्द्र रावत, आर. राघवेन्द्र राजपूत एवं आर. प्रदीप नामदेव के साथ हाईवे क्र. 44 पर गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान ग्राम गुड़ा व लिधौराहाट के बीच सुनसान क्षेत्र में एक कार खड़ी मिली, जिसमें दम्पत्ति अपने ढाई वर्षीय मासूम बेटे के साथ परेशान हालत में मौजूद थे।
थाना प्रभारी द्वारा दम्पत्ति से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनका परिवार सागर से ग्राम बारौदा जा रहा था, रास्ते में कार का पिछला टायर अचानक पंचर हो गया और अंधेरी रात में सुनसान हाईवे पर वे बेहद चिंतित व असहाय स्थिति में थे।
ऐसे में थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह जौहरिया ने मानवता का परिचय देते हुए अपने बल की मदद से कार का पंचर टायर बदलवाकर स्टेपनी लगवाई और परिवार को उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना किया।
दम्पत्ति ने पुलिस के इस मानवीय व सेवा भाव से ओत-प्रोत कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे हालात में पुलिस का सहयोग उन्हें संबल और सुरक्षा का अहसास कराता है।
यह उदाहरण दर्शाता है कि सागर पुलिस केवल अपराध नियंत्रण ही नहीं बल्कि जनसेवा और मानवता की सच्ची मिसाल भी है।