
एक करोड़ की रिश्वत के आगे नहीं झुके इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा
ग्वालियर के इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा ने नकली दवाओं के कारोबार में लिप्त माफिया की एक करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश को ठुकरा दिया। उन्होंने माफिया को रंगेहाथ पकड़ लिया और घूस देने का मुकदमा दर्ज कराया।
नकली दवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा ने कहा कि नकली दवाएं न सिर्फ लोगों की खुशियां छीन लेती हैं बल्कि जीवन के साथ भी खिलवाड़ करती हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इन पर सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ये माफिया भयभीत नहीं होंगे।
बेबाक अंदाज और बहादुरी की पहचान
इंस्पेक्टर यतेंद्र शर्मा अपने बेबाक अंदाज और बहादुरी की वजह से महकमे में अलग पहचान रखते हैं। वह एटीएस में भी तैनात रह चुके हैं और कई बड़े मामलों का खुलासा कर चुके हैं।
आगरा में फर्जी शस्त्र लाइसेंस प्रकरण का खुलासा
आगरा में उन्होंने फर्जी शस्त्र लाइसेंस और अवैध हथियार प्रकरण का खुलासा किया था। इस मामले में मो. जैद सहित कई चर्चित चेहरे आरोपित रहे, जिनका संबंध कुख्यात मुख्तार अंसारी से भी बताया गया।