
खुरई विस क्षेत्र के सभी स्कूलों में गणेशोत्सव मनायें- भूपेन्द्र सिंह
सागर। पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुरई विधानसभा क्षेत्र के बीईओ, बीआरसी और प्राचार्यों से कहा है कि सभी स्कूलों में भगवान गणेश जी की स्थापना कर उत्साहपूर्वक गणेशोत्सव मनाया जावे।
खुरई और मालथौन ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी और मालथौन ब्लॉक के बीईओ, बीआरसी और प्रचार्यों के मेज में पूर्व गृहमंत्री एवं वरिष्ठ विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि 27 अगस्त से भगवान श्री गणेश जी का गणेशोत्सव प्रारंभ हो रहा है। गणेशोत्सव धार्मिक के साथ साथ एकता, सामाजिक जागरूकता और स्वदेशी का माध्यम है।
हम सब जानते है कि लोकमान्य तिलक जी के माध्यम से यह सामूहिक पर्व राष्ट्रीय आंदोलन का हिस्सा बना, भगवान श्री गणेश जी प्रथम पूज्य है, विनायक भी है और विघ्नहर्ता भी हैं। गणेश जी को बुद्धि, विवेक और ज्ञान का देवता माना जाता है। उनके पूजन से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, धैर्य और विवेक का विकास होता है। गणेश जी को सिद्धि और सफलता देने वाला भी माना जाता है, गणेश जी के पूजन से व्यक्ति आत्मज्ञान की ओर अग्रसर होता है।
भूपेन्द्र सिंह ने पत्र में कहा है कि बीईओ, बीसीआर और प्राचार्य अधीनस्थ क्षेत्र की सभी शालाओं में गणेशोत्सव पर भगवान गणेश जी की स्थापना कर प्रतिदिन पूजन आरती हो, भगवान गणेश जी से हमें जीवन में जो शिक्षा मिलती है उससे छात्र-छात्राओं को अवगत करायें एवं सभी स्कूलों में गणेश जी की स्थापना एवं कार्यक्रमों को प्रतिदिन सोशल मीडिया पर अपडेट करें।