सभी धार्मिक त्यौहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें

सभी धार्मिक त्यौहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें,

मिट्टी की मूर्ति ही स्थापित करें, मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें

धार्मिक शोभा यात्राओं, चल समारोहों में कानून व्यवस्था का रखें पूरा ध्यान

जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक संपन्न

सागर 26 अगस्त 2025
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कहा गया कि सभी धार्मिक त्योहारों को आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के साथ मनायें आयोजन समिति मूर्ति स्थापित करें एवं मौसम को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। लाखा बंजारा झील में मूर्तियों का विसर्जन नहीं होगा केवल चकरा घाट पर नगर निगम के द्वारा मूर्तियों को एकत्र कर चितौरा नदी विसर्जन के लिए ले जाया जाएगा जहां पूरी पूजा अर्चना के साथ विसर्जन किया जाएगा।

सागर में हमेशा से ही सभी त्यौहार पूर्ण शांति, सौहार्दृ और गरिमामय ढंग से मनाए जाते रहे हैं। इस परम्परा को कायम रखते हुए सहर्ष सभी जिलेवासी आगामी सभी त्यौहारों को मनाएं। सभी धार्मिक संगठन शोभा यात्राओं, चल समारोहों और धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

अपर कलेक्टर  अविनाश रावत ने कहा कि आयोजनों में प्लास्टिक सामग्री का उपयोग करने से बचें। ईको-फ्रेंडली सामग्री जैसे दोना, पत्तल आदि का उपयोग करें। जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। जिसमें प्रमुखता से विद्युत आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट, पेयजल, सड़क मरम्मत कार्य, यातायात व्यवस्था सहित नगर निगम द्वारा अन्य समस्त व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराईं जाएंगी। चल समारोहों में पूरी गरिमा एवं शांति के साथ शामिल होकर त्योहार को संपन्न करने की अपील की गई। गणेश मूर्ति स्थल पर रात्रि में आयोजन समिति के सदस्य रुके।  रावत ने कहा कि सभी विसर्जन स्थलों पर गोता खोर, नाव सुरक्षा के संसाधन एवं हाइड्रोलिक मशीन अवश्य तैनात की जावे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश सिन्हा ने कहा कि धार्मिक त्योहार मनाते समय पुलिस का सहयोग करें और कानून व्यवस्था का ध्यान रखें। सभी धार्मिक संगठन अपने-अपने संगठनों, समितियों के अधिकारी, पदाधिकारी एवं सदस्यों के नाम मोबाइल नंबर संबंधित थाना प्रभारी को अवश्य उपलब्ध कराएं। सभी चल समारोह की वीडियो कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी। सभी आयोजन अपने वालेंटियर्स के माध्यम से भी आवश्यक व्यवस्थाएँ एवं सहयोग से जिला प्रशासन के साथ नियमानुसार कार्य करें। उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन के समय झांकियां ज्यादा ऊंचाई की न बनाए ,बिजली के तारो से पर्याप्त अंतर रखें। सभी मूर्ति स्थलों पर एक रजिस्टर अवश्य रखें जिसमें रात्रि कालीन गस्त में पुलिस चेक कर टीप अंकित कर सके।

इस अवसर पर नगर निगम उपायुक्त  एस एस बघेल, संयुक्त कलेक्टर  आरती यादव, सागर एसडीएम  अदिति यादव, नगर पुलिस अधीक्षक  ललित कश्यप सहित अन्य अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Leave a Comment

Read More