थाना नरयावली पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित बोलेरो वाहन जब्त — एक लाख चालीस हजार की शराब बरामद

जिला – सागर
दिनांक – 29.08.2025
थाना – नरयावली

थाना नरयावली पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित बोलेरो वाहन जब्त — एक लाख चालीस हजार की शराब बरामद

दिनांक 28/08/2025 की रात्रि में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि तालाब वाले श्री हनुमानजी मंदिर के आगे, सागर रोड किनारे नरयावली में एक बोलेरो वाहन पलटी अवस्था में पड़ा है, जिसके इंडिकेटर जल रहे हैं।

सूचना पर तत्काल थाना नरयावली पुलिस मौके पर पहुँची। मौके पर पाया गया कि बोलेरो वाहन क्रमांक MP 36 T 1348 पलटी हुई, छतिग्रस्त अवस्था में पड़ा था। वाहन को जेसीबी की सहायता से सीधा कर चेक किया गया तो बीच एवं पीछे की सीटों पर खाकी कार्टन रखे मिले।

जांच में कुल 28 पेटी पावर स्ट्रॉन्ग व्हिस्की (कुल 252 लीटर, अनुमानित कीमत ₹1,40,000/-) बरामद हुई। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (अनुमानित कीमत ₹4,00,000/-) भी जब्त किया गया।

इस कार्रवाई की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई तथा  पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर  लोकेश कुमार सिंहा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ़ योगेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में जब्ती कार्रवाई की गई।

थाना नरयावली पर अपराध क्रमांक 239/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। थाना नरयावली पुलिस की टीम द्वारा अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी कार्रवाई की गई है।

विशेष योगदान
इस कार्यवाही में –

निरीक्षक कपिल कुमार लाक्षाकार

सउनि. हरिनारायण सौर

प्रआर. 569 राजबब्बर

आर. 991 दिलीप गुर्जर

एफआरव्ही पायलट रामराज ठाकुर

का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

Read More