
विषय:- आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को आवास दिलाने हेतु,एव पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत आरक्षण देने के समर्थन में धरना प्रदर्शन एवं 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
आम आदमी पार्टी सागर जिला इकाई पार्टी जिला अध्यक्ष इंजीनियर डीके सिंह जी के नेतृत्व में जमीनी स्तर पर लगातार जनता के मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आयी है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष डीके सिंह जी के निर्देश पर पार्टी मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज के नेतृत्व एव पूरी सागर शहर जिला इकाई के साथ सागर के विठ्ठलनगर वार्ड, गुरुगोविंदसिंह वार्ड तुलसीनगर वार्ड , सुभाष नगर वार्ड एवं विभिन्न वार्डों में निवासरत कई पात्र हितग्राहियों को पैतृक जमीन को शासन द्वारा अपात्र कर दिया गया है, जो कि सरासर गलत है आज आम आदमी पार्टी जिला इकाई ने पात्र हितग्राहियों के साथ उनको लाभ दिलाने हेतु सागर कलेक्टर महोदय से ज्ञापन के माध्यम से फैक्ट एव तथ्यों के साथ अवगत कराया ..और उनसे अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार द्वारा जो दस्तावेज मांगे जा रहे है बह पात्र हितग्राहियों के न होने से उन्हें उक्त योजना से वांछित होना पड़ रहा जिसे तत्काल समाप्त कर पात्र हितग्राहियों जल्द से जल्द जांच करा कर पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाया जाए ..
( 1) जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना में कई प्रकार के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जिससे गरीब तबके की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर की गरीब जनता के पास पारिवारिक संपत्ति दस्तावेज है। स्वयं के नाम पर दस्तावेज न होने के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है।
(2)भगवानगंज से लेकर झांसी रोड तक सड़क निर्माण किया जाए जो पूर्णतः जर्जर हो चुकी हैं।
(3) विठ्ठल नगर वार्ड स्थित शमशान घाट निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाए।
(4) गुरूगोविन्द सिंह वार्ड स्थित दीक्षित जी की पुलिया पर असमाजिक तत्वों द्वारा अघोषित बस स्टैंड बना रखा हुआ है तत्काल हटाया जाएl
(4)विठ्ठल नगर वार्ड शमशान घाट से अतिक्रमण हटाया जाए तथा शमशान घाट के बाजू से तुलसीनगर, सुभाष नगर तक सड़क निर्माण कार्य कराया जाए
(5)निगम के सफ़ाई मित्र जो 25 /30 वर्षों से जो अंश कालीन से दोनों समय पर कार्य कर रहे हैं उन्हें पक्का किया जाए
(6) पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरी में 27प्रतिशत आरक्षण देने का आम आदमी पार्टी समर्थन करती है..
आज ज्ञापन सपने में मुख्य रूप से पार्टी जिला अध्यक्ष इंजीनियर डीके सिंह,स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी रामसेवक पवार,जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज,जिला सचिव हिरदेश पाटकर, विनय नामदेव,जिला कार्यालय प्रभारी माधव अहिरवार उदय पवार जिला उपाध्यक्ष एसके खत्रीनरेश जाटव, आनंद जाटव मुन्ना जाटव विक्की अहिरवार नितिन कोरी भगवानदास जाटव कल्पना जाटव, मानक जाटव एव वार्डवासी उपस्थित रहे..
इंजी डीके सिंह(जिलाध्यक्ष)
लक्ष्मीकांत राज(मीडिया प्रभारी)
आम आदमी पार्टी सागर मध्य प्रदेश