नरसिंहपुर में हत्या के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में मिली पुलिस को बड़ी सफलता

मध्यप्रदेश भोपाल विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे नरसिंहपुर

प्रदेश में सीएम जिले में डीएम नरसिंहपुर में नवनियुक्त कप्तान के राज में हिंगवे संजय आशीष की बड़ी कार्यवाही 24 घंटे के अंदर हत्या का आरोपी गिरफतार

नरसिंहपुर थाना स्टेशनगंज अंतर्गत ग्राम झिरीकलां में जमीनी विवाद के चलते हुई हत्या के दो आरोपी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिए।
27 अगस्त 2025 को प्रार्थी छोटेलाल वंशकार अपने खेत जा रहा था। इसी दौरान आकाश उर्फ अक्कू लोधी, मुन्नू लोधी और ईलू लोधी ने रास्ते में रोककर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने छोटेलाल पर तलवार से प्राणघातक हमला किया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छोटेलाल को जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीना के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी मुन्नू उर्फ केदार (45) और आकाश उर्फ अक्कू (32) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी ग्राम झिरीकलां निवासी हैं।

मुख्य आरोपी मुन्नू उर्फ केदार लोधी पहले भी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है। वर्ष 2022 में वह उच्च न्यायालय जबलपुर से जमानत पर रिहा हुआ था।

पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त तलवार, पेट्रोल की कुप्पी, लाईटर और मोटर साइकिल जप्त की है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उपनिरीक्षक विजय द्विवेदी, सउनि शिवराज पटैल, प्रधान आरक्षक अखिलेश धुर्वे, नरेन्द्र कुशवाहा, विजय धुर्वे, बरि. आरक्षक लक्ष्मी नगपुरे, संजय पाण्डेय, आरक्षक नंदकिशोर कुशवाहा, नसीम अख्तर, राजकुमार प्रजापति, पूरन मेहरा, मोहित ठाकुर, चालक प्रशांत ठाकुर, सैनिक राजेन्द्र राजपूत और नगर रक्षक नीलेश पटैल की विशेष भूमिका रही

Leave a Comment

Read More